March 16, 2025
Uttar Pradesh

संभल: सीओ अनुज चौधरी अर्धसैनिक बलों के साथ कर रहे गश्त, स्थानीय लोग बोले- ‘होली का भव्य और दिव्य आयोजन हो रहा’

Sambhal: CO Anuj Chaudhary patrolling with paramilitary forces, locals said- ‘A grand and divine Holi celebration is taking place’

संभल, 16 मार्च । उत्तर प्रदेश के संभल में होली और रमजान के जुमे को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संभल में होली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। संभल के सीओ अनुज चौधरी सुबह से ही अर्धसैनिक बलों के साथ गलियों में गश्त कर सुरक्षा का मुआयना कर रहे हैं।

संभल में जुमे की नमाज और होली के त्योहार के मद्देनजर शाही जामा मस्जिद के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। संभल में चप्पे-चप्पे पर कड़ा पहरा है और ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जा रही है।

संभल में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर सीओ संभल अनुज चौधरी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “तीन बड़े ड्रोन से निगरानी की जा रही है और चप्पे-चप्पे पर भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई है।”

वहीं, संभल में स्थानीय लोग गुलाल और रंगों के साथ होली खेल रहे हैं। लोगों में बहुत उत्साह देखा जा रहा है। एक स्थानीय व्यक्ति ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि ये योगी राज की होली है, हर-हर महादेव के नाम की होली है। एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि संभल में बड़ी धूमधाम के साथ होली मनाई जा रही है।

इस दौरान एक और स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि 2014 के बाद से 2025 में होली का भव्य और दिव्य आयोजन हो रहा है। हिंदू मोहल्लों में जमकर होली खेली जा रही है और भगवान श्रीराम के नारे लग रहे हैं। होली बहुत अच्छे से मनाई जा रही है। इस दौरान लोगों ने होली के गीत भी गाए।

गौरतलब है कि 24 नवंबर 2024 को शाही जामा मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के बाद से ही संभल चर्चाओं में है। हिंसा के बाद से संभल में 68 धार्मिक स्थलों और 19 कुओं की तलाश भी हो रही है। इसी क्रम में जामा मस्जिद से 200 मीटर की दूरी पर स्थित कार्तिकेय महादेव मंदिर में भी 46 साल बाद होली धूमधाम से मनाई जा रही है।

Leave feedback about this

  • Service