N1Live Uttar Pradesh संभल : कार्तिकेय मंदिर का भगवा रंग हटाया, प्राचीनता खत्म होने की वजह से फैसला
Uttar Pradesh

संभल : कार्तिकेय मंदिर का भगवा रंग हटाया, प्राचीनता खत्म होने की वजह से फैसला

Sambhal: Saffron color of Karthikeya temple removed, decision taken due to loss of antiquity

संभल, 8 जनवरी । उत्तर प्रदेश के संभल जिले में कार्तिकेय महादेव मंदिर की 46 साल बाद सोमवार को भगवा रंग से पेंट‍िंग की गई थी। लेक‍िन मंदिर की प्राचीनता खत्म होने की चर्चा के बाद इसे फिर से पुराने स्वरूप में लाने के ल‍िए पेंट को हटाया जा रहा है।

मंदिर के पुजारी शशिकांत शुक्ला ने बताया कि कार्तिकेय महादेव मंदिर के पेंट को इसलिए हटवाया जा रहा, क्योंकि इससे इसकी प्राचीनता छिप रही थी। एसडीएम ने कहा कि इस पेंट के कारण मंदिर की प्राचीनता नजर नहीं आ रही है। इसके कारण उसे हटाया जा रहा है। इसे कोई श्रद्धालु कर गए थे। आज ही इसको छुड़ाया जा रहा है। जिससे मंदिर की प्राचीनता नजर आए।

ज्ञात हो कि सोमवार को मंदिर पर भगवा रंग किया गया था। लेकिन, मंगलवार को एसडीएम संभल वंदना मिश्रा ने मंदिर का दौरा किया और मंदिर की प्राचीनता को बचाने के लिए भगवा रंग हटाकर पुराने स्वरूप में लाने का निर्देश दिया। इसके बाद पुजारी शशिकांत शुक्ला और श्रद्धालुओं ने भगवा रंग हटाने का काम शुरू कर दिया।

गौरतलब है कि प‍िछले साल 14 दिसंबर को 46 साल बाद संभल के नखासा थाना इलाके के खग्गू सराय इलाके में मुस्लिम आबादी वाले कार्तिकेय महादेव मंदिर के कपाट खुलने के बाद मंदिर पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ। यहां श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते रहते हैं। मंदिर की सुरक्षा के लिए पुलिस, पीएसी तैनात है और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।

Exit mobile version