January 8, 2025
Uttar Pradesh

संभल हिंसा : सीओ पर फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Sambhal violence: Accused who fired on CO arrested

संभल, 6 जनवरी । उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुई हिंसा के एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहल्ला नाला निवासी सलीम के रूप में हुई है। आरोप है कि सलीम ने ही हिंसा के दौरान संभल सदर कोतवाली के सीओ अनुज चौधरी पर फायरिंग की थी।

एएसपी श्रीशचंद्र ने बताया कि 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा में अब तक 51 अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। रविवार को संभल के मोहल्ला नाला निवासी अभियुक्त सलीम को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने संभल सीओ पर फायरिंग की थी। उसके पास से लूटे गए पांच कारतूस और एक तमंचा भी बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि अभियुक्त सलीम घटना के बाद नई दिल्ली के सीलमपुर भाग गया था। जांच के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर गैंगस्टर सहित सात मुकदमे पंजीकृत थे। अभियुक्त जेल भेजा जा रहा है। पुलिस हिंसा में शामिल अन्य अभियुक्तों को भी जल्द गिरफ्तार कर लेगी।

बता दें कि यूपी के संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद के अंदर सर्वे के दौरान आसपास के इलाके और नखासा थाना क्षेत्र में हिंसा हुई थी। इस दौरान एसपी केके विश्नोई भारी पुलिस फोर्स के साथ इलाके में पहुंचे तो एक मकान की छत से एक युवक ने एसपी केके विश्नोई पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। साथ में सदर सीओ अनुज चौधरी भी थे। उन्हें भी गोली लगी थी।

एसपी केके विश्नोई और एसपी के पीआरओ भ गोली लगने से घायल भी हुए थे। इस घटना के बाद कई टीमें आरोपी की तलाश में थीं।

Leave feedback about this

  • Service