N1Live National सम्राट चौधरी ने इशारों ही इशारों में मांझी को दिखाया आईना, कहा, ‘भाजपा, जदयू के पास ही है बहुमत का आंकड़ा’
National

सम्राट चौधरी ने इशारों ही इशारों में मांझी को दिखाया आईना, कहा, ‘भाजपा, जदयू के पास ही है बहुमत का आंकड़ा’

Samrat Chaudhary showed the mirror to Manjhi through gestures and said, 'Only BJP and JDU have the majority figure'

पटना, 6 फरवरी । बिहार भाजपा के अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को इशारों ही इशारों में एनडीए में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी को आईना दिखाया है। मांझी दो मंत्री पद की मांग कर रहे हैं। एक मंत्री पद को वे अन्याय बता रहे हैं।

चौधरी से जब पत्रकारों ने पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के ‘खेला होने’ के बयान के संबंध में पूछा तो उन्होंने कहा कि भाजपा, जदयू के पास पूर्ण बहुमत है और तीसरी पार्टी के तौर पर जीतन राम मांझी का समर्थन है। तीन पार्टी के बहुमत से 128 विधायक होते हैं, इसके बावजूद कोई छेड़छाड़ करने की कोशिश करता है तो क्या कहा जाए।

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोग तो खेला के डर से अपने एमएलए को हैदराबाद घूमा रहे हैं।

माना जा रहा है कि चौधरी ने इशारों-इशारों में मांझी को भी यह संदेश दे दिया कि भाजपा और जदयू के पास ही बहुमत का आंकड़ा है।

उल्लेखनीय है कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख मांझी दो मंत्री पद की मांग कर रहे हैं। फिलहाल मोर्चा के पास चार विधायक हैं।

Exit mobile version