January 21, 2025
National

सम्राट ने वीडियो के जरिए चारा चोर, पलटीमार, 9वीं फेल का पुतला जलाकर दी विजयादशमी की शुभकामनाएं

Samrat wished Vijayadashami through video by burning the effigy of fodder thief, Paltimar, 9th fail

पटना, 24 अक्टूबर । आमतौर पर सभी पर्व त्योहारों में राजनीतिक दल के नेता देशवासियों और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हैं। बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इस विजयादशमी को लोगों को शुभकामना देने का अनोखा तरीका इजाद किया।

चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक कार्टून वीडियो पोस्ट कर इशारों ही इशारों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर कटाक्ष किया है और लोगों को शुभकामना दी है।

इस करीब 20 सेकेंड के वीडियो में बिहार की जनता को श्रीराम बताया गया है। जबकि, रावण को चारा चोर, कुंभकर्ण को पलटीमार एवं 9वीं फेल को मेघनाद के पुतला के रूप में दर्शाया गया है।

इस वीडियो के बैकग्राउंड में रामचंद्र की जय का लगातार उद्घोष हो रहा है। जिस तीर से बिहार की जनता यानी राम रावण रूपी ‘चारा चोर’ का पुतला दहन कर रहे, उस तीर को ‘सबका साथ, सबका विकास’ के रूप में दिखाया गया है। इस वीडियो के साथ चौधरी ने लिखा है कि समस्त बिहार वासियों को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

Leave feedback about this

  • Service