January 16, 2025
Punjab

संजय दत्त ने श्री हरमंदिर साहिब में टेका माथा, बोले- यहां आकर लगता है अच्छा

Sanjay Dutt bowed his head at Sri Harmandir Sahib, said – feels good to be here

अमृतसर, 17 दिसंबर । बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त मंगलवार को पंजाब के अमृतसर में स्थित श्री हरमंदिर साहिब पहुंचे। यहां उन्होंने सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में माथा भी टेका।

संजय दत्त ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे श्री हरमंदिर साहिब आकर बहुत अच्छा लग रहा है। हम लोग शूटिंग करने के लिए पंजाब आए हैं। मेरे मानना है कि यहां आना बहुत जरूरी होता है और मैंने यहां आकर माथा टेका और दर्शन भी किए। अमृतसर बहुत अच्छी जगह है और मेरे मन में पंजाब के लिए काफी प्रेम है।

उन्होंने कहा, “इस फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर है, जिसमें जबरदस्त एक्शन है और मेरे अलावा इस फिल्म में रणबीर सिंह भी अहम भूमिका में हैं।”

संजय दत्त ने कहा कि वह पंजाब आए हैं और यहां लस्सी और जलेबी का स्वाद जरूर चखेंगे। अमृतसर का खाना भी काफी अच्छा है।

बता दें कि संजय दत्त फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में अमृतसर पहुंचे हैं। इससे पहले वह सोमवार को मशहूर ज्ञानी टी स्टाल पर भी पहुंचे थे, यहां उन्होंने चाय की चुस्की ली थी।

इससे पहले नवंबर में अभिनेता रणवीर सिंह अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ फिल्म निर्देशक आदित्य धर भी मौजूद रहे।

अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में लिखा “जाको राखे साइयां, मार सके न कोय।”

इन तस्वीरों में रणवीर सिंह के साथ फिल्म निर्देशक और अभिनेत्री यामी गौतम के पति आदित्य धर नजर आए। रणवीर और आदित्य मंदिर के प्रांगण में शीश झुकाए नजर आए और उन्होंने रुमाल पहन रखा था।

Leave feedback about this

  • Service