N1Live National गोवा के मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी के खिलाफ झूठे आरोप लगाने पर फंस गए संजय सिंह : अमित मालवीय
National

गोवा के मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी के खिलाफ झूठे आरोप लगाने पर फंस गए संजय सिंह : अमित मालवीय

Sanjay Singh trapped for making false allegations against Goa Chief Minister and his wife: Amit Malviya

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की पत्नी सुलक्षणा सावंत ने कैश-फॉर-जॉब घोटाले पर संजय सिंह के आरोपों को लेकर 100 करोड़ रुपये की मानहानि का दावा किया था। शुक्रवार को इसकी सुनवाई के दौरान संजय सिंह ने गोवा की एक अदालत में कहा कि वे मानहानि केस की अगली सुनवाई तक गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की पत्नी सुलक्षणा सावंत के खिलाफ कोई बयान नहीं देंगे। इस पर भारतीय जनता पार्टी नेता अमित मालवीय ने संजय सिंह पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस मामले में संजय सिंह फंस गए हैं।

उन्होंने एक्स पर किए एक पोस्ट में कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और उनकी पत्नी सुलक्षणा के खिलाफ झूठे आरोप लगाने के मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह फंस गए हैं।

उन्होंने कहा, “संजय सिंह के वकील ने गोवा की बिचौलिम कोर्ट में अपील की है और कहा है कि उनके मुवक्किल अब कभी मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक बयान नहीं देंगे। मुख्यमंत्री की पत्नी ने संजय सिंह के खिलाफ 100 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है, जिसकी अगली सुनवाई 24 जनवरी को होगी। संजय सिंह ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जॉब स्कैम के आरोप लगाए थे, लेकिन वह उसके पक्ष में कोई प्रमाण पेश नहीं कर पाए। आम आदमी पार्टी के नेताओं का झूठे आरोप लगाना और फिर कोर्ट में माफी मांगना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले अरविंद केजरीवाल और अन्य नेताओं ने नितिन गडकरी और स्वर्गीय अरुण जेटली से माफी मांगी थी।”

सुलक्षणा सावंत के अधिवक्ता प्रहलाद परांजपे ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया, “हमने सुलक्षणा सावंत की तरफ से संजय सिंह पर मुकदमा दायर किया था। शुक्रवार को मेरे सीनियर वकील एसवी मनोहर ने मामले को अदालत के सामने रखा। मैं उनके जूनियर वकील की हैसियत से वहां मौजूद था। संजय सिंह के वकील ने अदालत में कहा कि अगली सुनवाई तक सुलक्षणा सावंत पर कोई भी आपत्तिजनक बयान नहीं देंगे। यह बयान कोर्ट के द्वारा रिकॉर्ड किया गया। इस मामले की अगली सुनवाई 24 जनवरी को होगी।”

बता दें इस मामले की अगली सुनवाई 24 जनवरी को होगी। सुलक्षणा सावंत की ओर से अधिवक्ता प्रहलाद परांजपे ने वरिष्ठ अधिवक्ता एसवी मनोहर के साथ संवाददाताओं से कहा कि उनकी तरफ से संजय सिंह के खिलाफ अपमानजनक बयानबाजी से रोकने के लिए अदालत से अंतरिम आदेश की मांग की गई थी। इस पर संजय सिंह के वकील ने अदालत को आश्वस्त किया कि अगली सुनवाई तक, आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह कोई और बयान नहीं देंगे।

संजय सिंह पर आरोप है कि उन्होंने पिछले साल दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुलक्षणा सावंत के खिलाफ कुछ आरोप लगाए थे। सुलक्षणा सावंत ने मुआवजे के साथ संजय सिंह से माफी मांगने की मांग की है और यह भी कहा है कि संजय सिंह को यह स्पष्ट करना चाहिए कि उनके बयान सही नहीं थे।

Exit mobile version