N1Live Entertainment संतोष सिवन का खुलासा, बताया- फिल्म ‘मुंबईकर’ को किन-किन जगहों पर किया शूट
Entertainment

संतोष सिवन का खुलासा, बताया- फिल्म ‘मुंबईकर’ को किन-किन जगहों पर किया शूट

'Mumbaikar'

मुंबई, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित निर्देशक-सिनेमैटोग्राफर संतोष सिवान अपनी आगामी थ्रिलर ड्रामा फिल्म ‘मुंबईकर’ की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं। संतोष सिवान ने बताया कि फिल्म ‘मुंबईकर’ की कुछ शूटिंग उन स्थानों पर की गई है, जहां उन्होंने 1989 में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के साथ सिनेमैटोग्राफर के रूप में अपनी पहली हिंदी फिल्म ‘राख’ की शूटिंग की थी।

संतोष सिवान ने खुलासा किया कि फिल्म ‘मुंबईकर’ में विक्रांत मैसी, ‘मक्कल सेलवन’ विजय सेतुपति, हृधु हारून, रणवीर शौरी, तान्या मानिकतला और संजय मिश्रा जैसे कलाकार हैं। फिल्म की शूटिंग कोविड महामारी के दौरान की गई थी।

फिल्म की शूटिंग मुंबई के कई रियल लोकेशंस पर की गई है और दर्शकों को इस फिल्म के जरिए शहर की खूबसूरती देखने को मिलेगी।

संतोष सिवान ने आईएएनएस को बताया, हमने महामारी के दौरान मुंबईकर की शूटिंग की, लेकिन हम फिर भी उन स्थानों पर शूटिंग करने में कामयाब रहे, जो मेरे मन में थे।

वास्तव में, मैंने मुंबईकर को कुछ स्थानों पर शूट किया है जहां मैंने अपनी पहली फिल्म राख को आमिर खान के साथ सिनेमैटोग्राफर के रूप में फिल्माया था। मुंबईकर को केवल मुंबई के वास्तविक स्थानों जैसे लोखंडवाला, मध आइलैंड, वर्सोवा, आरए मिल कॉलोनी के तबेला, पैपिलॉन पार्क आदि में शूट किया गया है।

जियो स्टूडियोज का ‘मुंबईकर’ 2 जून को जियो सिनेमा पर वल्र्ड डिजिटल प्रीमियर के लिए तैयार है।

Exit mobile version