January 21, 2025
Entertainment

‘बिग बॉस 17’ का हिस्सा न बनने पर सारा खान ने जताया अफसोस

Sara Khan expressed regret for not being a part of ‘Bigg Boss 17’

मुंबई, 25 अक्टूबर । ‘बिग बॉस 4’ फेम एक्ट्रेस सारा खान ने ‘बिग बॉस 17’ को लेकर अपना उत्साह व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “‘बिग बॉस’ का हिस्सा बनना हमेशा मेरे दिल में एक खास याद की तरह रखेगा। शो में मेरी शानदार यात्रा रही थी। चाहे वह दोस्त बनाना हो, मौज-मस्ती करनी हो, या छोटी-मोटी बहस में उलझना हो, मैंने इसके हर पहलू को संजोकर रखा।”

उन्होंने कहा, “मेरी सबसे प्यारी याद वह खुशी है जो मुझे घर के अंदर अपने दोस्तों के लिए टेस्टी खाना बनाते समय महसूस हुई थी। आज, मैं इस साल शो का हिस्सा न बनने के बारे में फोमो की भावना से गुजर रही हूं।”

बता दें कि फोमो यानी ‘फियर ऑफ मिसिंग आउट’ है, इसका मतलब कुछ खो जाने या कुछ मिस कर देने का डर।

‘ससुराल सिमर का’ फेम एक्ट्रेस ने आगे कहा, “पहले तो यकीन ही नहीं हुआ कि घर के अंदर फोन होगा। यह जानना वास्तव में चौंकाने वाला था कि कंटेस्टेंट्स को महत्वपूर्ण जानकारी तक पहुंच की अनुमति दी जाएगी जो पूरे गेमप्ले को बदल सकती है।”

उन्होंने कहा, “यह मेरे सीजन से बिल्कुल अलग है, जहां हम केवल एसएमएस के माध्यम से वोट प्राप्त कर सकते थे। ‘बिग बॉस’ स्मार्ट हो गए हैं। यह देखना रोमांचक होगा कि घर के भीतर कंटेस्टेंट्स की स्ट्रैटेजी को कैसे प्रभावित करेगा क्योंकि वे इसका अधिकतम लाभ उठाने के लिए अपने दिल, दिमाग और दम का इस्तेमाल करेंगे।”

जहां शो के अगले एपिसोड के लिए उत्साह बना हुआ है, वहीं फैंस इस बात से खुश हैं कि कंटेस्टेंट्स ने कमरे बदल लिए हैं। दिमाग रूम में मन्नारा चोपड़ा और मुनव्वर फारुकी का स्वागत किया गया है, जबकि अभिषेक कुमार दिल रूम में चले गए हैं।

यह शो कलर्स और जियोसिनेमा पर प्रसारित होता है।

Leave feedback about this

  • Service