N1Live National सत्येंद्र दास ने एनसीईआरटी की किताबों में अयोध्या आंदोलन को शामिल किए जाने का किया स्वागत
National

सत्येंद्र दास ने एनसीईआरटी की किताबों में अयोध्या आंदोलन को शामिल किए जाने का किया स्वागत

Satyendra Das welcomed the inclusion of Ayodhya movement in NCERT books.

अयोध्या, 18 जून । एनसीईआरटी की नई संशोधित पाठ्यपुस्तक में अयोध्या आंदोलन की महत्वपूर्ण घटनाओं को शामिल किये जाने को लेकर अयोध्या राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि हिंसा से तनाव होता है और लोगों को थोड़ी परेशानी भी होती है। जो प्रसंग एनसीईआरटी ने लिखा है, वो बहुत अच्छी बात है।
सत्येंद्र दास ने कहा, विवाद बहुत रहा, उन्होंने सारे विवाद को हटा दिया और इसमें केवल वही तथ्य सामने लाए हैंं, जो ज्ञानवर्धक हैं। इसकाे पढ़ कर छात्र जान सकेंगे कि राम मंदिर क्या है? राम मंदिर का पहले क्या स्वरूप था और अब क्या है? इस नजरिये से यह पुस्तक लिखी गई है।

वहीं, बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने भी इस मामले में प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर का निर्माण हुआ है। पूरे देश के मुसलमानों ने कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया। कोर्ट के फैसले के बाद देश में एक पत्ता नही हिला। सरकार ने जो भी काम किया है, बेहतर किया है।

हम ये चाहते हैं कि हमारे देश में ऐसी कोई चीज न पढ़ाई जाए और न बताई जाए, जिससे अफरातफरी का माहौल हो। हम एनसीईआरटी के फैसले का स्वागत करते हैं।

Exit mobile version