August 5, 2025
General News National

सत्येंद्र जैन को झूठा आरोप लगाकर बदनाम किया गया : सौरभ भारद्वाज

Satyendra Jain was defamed by making false allegations: Saurabh Bhardwaj

रिष्ठ नेता और पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन को क्लीन चिट मिलने के बाद मंगलवार को भी आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा पर तीखा हमला बोला।

‘आप’ के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सत्येंद्र जैन को अभी आधा न्याय मिला है। उन्हें पूरा न्याय तब मिलेगा, जब झूठे आरोप लगाकर उनको बदनाम करने वालों के ऊपर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हमारी मांग है कि सत्येंद्र जैन पर झूठा आरोप लगाकर उनको बदनाम करने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता और तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता और एलजी, सीबीआई के अफसरों के ऊपर भी मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पहले विजेंद्र गुप्ता एक झूठी शिकायत करते हैं। फिर एलजी साहब उस शिकायत को सीबीआई को भेज देते हैं। शिकायत में कुछ होता नहीं है, फिर भी सत्येंद्र जैन पर झूठा केस दर्ज होता है। इसके बाद बिना सबूत के सीबीआई जांच शुरू करती है और सत्येंद्र जैन और उनके परिवार के साथ आम आदमी पार्टी को लगातार परेशान किया जाता है। क्या इस तरह के उत्पीड़न के लिए कानूनी कार्रवाई नहीं होनी चाहिए? जबकि, कोर्ट द्वारा इस केस को बंद कर देने से साफ हो चुका है कि विजेंद्र गुप्ता ने सिर्फ सत्येंद्र जैन और ‘आप’ को बदनाम करने के लिए झूठी शिकायत की थी।

उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि कानून में जहां भी अन्याय हो, उसकी भरपाई का प्रावधान भी कानून के अंदर होना चाहिए। अब यहां पर क्या अन्याय हो रहा है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा के तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता एक झूठी शिकायत देते हैं। इसके बाद एलजी जांच करने के लिए उस शिकायत को सीबीआई को देते हैं। जबकि, उस शिकायत में कुछ भी नहीं है। लेकिन, इसके बाद भी आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और तत्कालीन पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन का नाम लिखकर शिकायत दी जाती है।

‘आप’ नेता ने कहा कि हम ये मानते हैं कि सीबीआई कह सकती थी कि बिना किसी नाम के मुकदमा दर्ज होगा। इसके बाद सीबीआई उसकी जांच करती। जब भ्रष्टाचार का कोई आधार नहीं दे रहे हैं तो फिर कोई ऐसे कैसे कह सकता है कि यहां पर सत्येंद्र जैन ने भ्रष्टाचार किया है और सीबीआई इसकी जांच करे। इससे स्पष्ट है कि भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने सत्येंद्र जैन को सिर्फ बदनाम करने के लिए यह शिकायत की थी।

Leave feedback about this

  • Service