N1Live Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश के संभल में स्कूली बच्चों ने पहलगाम हमले में जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि
Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश के संभल में स्कूली बच्चों ने पहलगाम हमले में जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि

School children in Sambhal, Uttar Pradesh paid tribute to those who lost their lives in the Pahalgam attack

संभल, 25 अप्रैल । उत्तर प्रदेश के संभल में गुरुवार को स्कूली बच्चों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान स्कूल के प्रबंधक और छात्रों ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में केंद्र सरकार से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की अपील की। उन्होंने कहा कि अब समय आ चुका है कि पाकिस्तान को उसकी हद याद दिलाई जाए।

स्कूल के प्रबंधक सैयद असलम ने कहा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए हमारे बच्चों ने मोमबत्तियां जलाई हैं। हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया जाए। अब उसने अपनी सारी हदें पार कर दी हैं।”

हमले की निंदा करते हुए सैयद असलम ने कहा कि पड़ोसी मुल्क में भुखमरी जैसे हालात हैं। आलम यह है कि लोग रोटी के लिए मोहताज हो रहे हैं। इसी को देखते हुए पाकिस्तान अब हिंदुस्तान में इस तरह के हमले करके यहां हिंदुओं और मुसलमानों के बीच नफरत की खाई पैदा करना चाहता है, ताकि यहां के विकास को ठप किया जा सके।

उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान इस तरह के हमले कराकर हिंदुस्तान में राजनीतिक अस्थिरता लाना चाहता है और यहां रहने वाले हिंदुओं और मुसलमानों के बीच नफरत पैदा करना चाहता है, लेकिन मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि इस संवेदनशील समय में हम एकजुट होकर पाकिस्तान को इस हमले का माकूल जवाब देंगे।

उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान सोच रहा है कि वह इस तरह के हमले करवाकर यहां समुदायों के बीच में नफरत पैदा करने में सफल रहेगा, तो यह उसकी गलतफहमी है। ऐसे समय में हम एकजुट होकर पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए तैयार हैं। पाकिस्तान को अब उसी की भाषा में जवाब देने का वक्त आ चुका है।

उन्होंने कहा कि इस्लाम शांति का धर्म है। अगर वे लोग मुसलमान होते तो ऐसी हरकत न करते।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अगर हमारी तरफ आंख उठाने की जुर्रत करेगा, तो हम उसे मुंहतोड़ जवाब देंगे। इस समय में हमारे देश के हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी एकजुट हैं। हमें कोई भी अलग नहीं कर सकता।

छात्र मोहम्मत अरहान ने कहा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए हमने ये मोमबत्तियां जलाई हैं। हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। पाकिस्तान के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।”

Exit mobile version