January 5, 2025
National

पूर्व पीएम मनमोहन स‍िंह के नाम पर बनाया जाना चाह‍िए स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स इंस्टीट्यूट : सुखजिंदर सिंह रंधावा

School of Economics Institute should be built in the name of former PM Manmohan Singh: Sukhjinder Singh Randhawa

नई दिल्ली, 2 जनवरी । पंजाब से कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के नाम पर विश्व स्तरीय स्कूल ऑफ पर इकोनॉमिक्स इंस्टीट्यूट बनाए जाने की मांग की है।

सांसद रंधावा ने कहा क‍ि पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह को जो सम्मान मिलना चाहिए था, वह उन्हें नहीं दिया गया। वह 10 साल भारत के प्रधानमंत्री रहे थे। हमने सरकार से मांग की है कि स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स इंस्टीट्यूट बनाया जाए। मनमोहन सिंह ने दिखाया कि संकट काल में हम कैसे अपनी इकॉनमी को सुरक्षि‍त रख सकते हैं। पूर्व पीएम ने मनमोहन स‍िंंह ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए विश्व को रास्ता दिखाया।

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का दिल्ली के सीएम आतिशी को पत्र ल‍िखने पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि यह सिर्फ चुनावी स्टंट है और कुछ नहीं है। ये दोनों ही पार्टियां किसान विरोधी हैं। इन दोनों पार्टियों को किसानों के लिए आगे आना चाहिए और किसानों की मांग को पूरा करना चाहिए। मैं समझता हूं कि कृषि मंत्री को यह पत्र पंजाब, उत्तर प्रदेश सहित उन राज्यों के मुख्यमंत्र‍ियों को भी लिखना चाहिए, जहां किसानों की मांगों को अनदेखा किया जा रहा है।

दिल्ली में वीर सावरकर के नाम पर इंस्टीट्यूट बनाने पर उन्होंने कहा कि जो अंग्रेजों से माफी लेकर आए उनका इंस्टीट्यूट बनाया जाएगा, लेकिन जो फांसी लेकर आए उनका इंस्टीट्यूट कौन बनाएगा। आजादी के आंदोलन मेें पंजाब से भी कई लोगों को फांसी हुई थी। इन लोगों के लिए इंस्टीट्यूट कौन बनाएगा। इंस्टीट्यूट बनाना है तो शहीद भगत सिंह, लाला लाजपत राय, सुखदेव सिंह का बनाना चाहिए। मैं समझता हूं कि ऐसे लोगों ने देश के लिए कुर्बानी दी। ऐसे लोगों का इंस्टीट्यूट नहीं बनना चाहिए जो माफी मांग कर आए थे।

Leave feedback about this

  • Service