January 22, 2025
Entertainment

मप्र में फिल्म पठान के प्रदर्शन पर विचार होगा – नरोत्तम मिश्रा

Madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra.

भोपाल, फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान का एक गीत रिलीज हुआ है, जिसमें शाहरुख खान व दीपिका पादुकोने की वेशभूषा को लेकर आपत्ति दर्ज कराई जा रही है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने वेशभूषा को ठीक करने की बात कही है, ऐसा न होने पर राज्य में फिल्म का प्रदर्शन हो या नहीं, यह विचारणीय प्रश्न होगा। फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान का पहला गाना ‘बेशरम रंग..’ रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में दोनों कलाकारों के कपड़े और अंदाज बेहद हॉट हैं। इस गाने के सीन को लेकर विरोध के स्वर शुरू हो गए हैं।

राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि फिल्म के गाने में वेशभूषा प्रथम ²ष्टया बेहद आपत्तिजनक है। साफ दिख रहा है कि यह गाना दूषित मानसिकता के कारण फिल्माया गया है। वैसे भी दीपिका पादुकोण टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक रही हैं। इसलिए मैं यह निवेदन करूंगा कि इसके ²श्यों को ठीक करें। वेशभूषा को ठीक करें। अन्यथा मध्यप्रदेश में इस फिल्म को अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए? यह विचारणीय प्रश्न होगा।

Leave feedback about this

  • Service