January 20, 2025
Himachal

SDRF की टीम ने वाटरफॉल में फंसे ट्रैकिंग पर गए विद्यार्थी को बाहर निकाला

धर्मशाला, मैक्लोडगंज पुलिस और SDRF की टीम ने ट्रैकिंग पर गए हरियाणा के 16 विद्यार्थियों को रेस्क्यू किया है। भागसूनाग में ट्रैकिंग पर गए ये विद्यार्थी, वाटरफॉल में फंस गए थे। जानकारी के अनुसार हरियाणा के सोनीपत से, 16 के करीब विद्यार्थियों का एक ग्रुप, पर्यटन नगरी धर्मशाला-मैक्लोडगंज घूमने के लिए आया था।
बीते गुरुवार को यह छात्र भागसूनाग में ट्रैकिंग पर निकले थे, लेकिन जब वापस आ रहे थे तो तेज बारिश शुरू हो गई। जिसके चलते ये छात्र, भागसूनाग वाटरफॉल में फंस गए।

विद्यार्थियों ने कहीं से मैक्लोडगंज पुलिस का नंबर ढूंढकर फंसे होने की सूचना दी। इस पर मैक्लोडंज पुलिस मौके पर पहुंची, और इस बारे में SDRF को भी सूचित किया।
पुलिस टीम ने SDRF की मदद से सभी छात्रों को सुरक्षित निकाल लिया। विद्यार्थियों के रेस्क्यू के समय, IPS ऑफिसर, SDRF के इंचार्ज, यातायात पुलिस व स्थानीय लोग मौजूद रहे। IPS मयंक चौधरी ने बताया कि, हरियाणा से आए इन छात्रों को, सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

Leave feedback about this

  • Service