November 13, 2025
National

चुनाव आयेाग की तुलना में गूगल पर नाम सर्च करना ज्यादा आसान : उमंग सिंघार

Searching names on Google is easier than the Election Commission: Umang Singhar

मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर चुनाव आयोग पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि गूगल पर नाम सर्च करना ज्यादा आसान है, चुनाव आयोग की साइट की तुलना में।

नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने राज्य में चल रही एसआईआर की प्रक्रिया को लेकर कहा कि अजब-गजब मध्यप्रदेश में वोट चोरी जारी। गूगल पर नाम सर्च करना आसान है अपना नाम लिखिए और पूरी जानकारी तुरंत मिल जाती है। लेकिन, चुनाव आयोग ने अपना सर्च इंजन बंद कर रखा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि एसआईआर प्रक्रिया में चुनाव आयोग सीधे-सीधे प्रदेश में वोट चोरी कर रहा है। वोटर लिस्ट के कोड बदले गए हैं और एसआईआर द्वारा जारी वोटर लिस्ट में फोटो गायब हैं।

वहीं, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एसआईआर प्रक्रिया को लेकर गठित प्रदेश समन्वय समिति की बैठक प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी की मौजूदगी में हुई।

बैठक में एसआईआर के संबंध में उत्पन्न खामियों, तकनीकी समस्याओं तथा कांग्रेसजनों द्वारा इस पूरी प्रक्रिया में जिम्मेदारी और गंभीरता के साथ कार्य करने की रणनीति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, प्रदेश कांग्रेस के सह-प्रभारी संजय दत्त, समिति के अध्यक्ष सज्जन सिंह वर्मा सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एसआईआर को लेकर पार्टी की चल रही तैयारियों की चर्चा करते हुए कहा कि राज्य में पार्टी बीएलए को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहीं, ऑनलाइन भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

दूसरी ओर चुनाव आयोग के अधीन चल रही प्रक्रिया काफी धीमी है। बीते 10 दिनों में बड़े हिस्से में बीएलओ पहुंचे तक ही नहीं हैं।

Leave feedback about this

  • Service