N1Live National मनसे के लिए अब सीट के मायने नहीं, जीत सुनिश्चित करना जरूरी: यशवंत किल्लेदार
National

मनसे के लिए अब सीट के मायने नहीं, जीत सुनिश्चित करना जरूरी: यशवंत किल्लेदार

Seats no longer matter for MNS, ensuring victory is key: Yashwant Killedar

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने सोमवार को एक बैठक में आगामी बीएमसी चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं का मार्गदर्शन किया। राज ठाकरे ने बताया कि आगामी चुनाव में किस तरह से काम करना है और ऐसी कौन-सी रणनीति अपनानी है, जिससे मनसे के लिए राजनीतिक स्थिति अनुकूल साबित हो सके।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पार्टी के नेता यशवंत किल्लेदार ने राज ठाकरे के इस मार्गदर्शन के बारे में समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज ठाकरे ने हमें पूरे आत्मविश्वास के साथ यह चुनाव लड़ने का आदेश दिया है। हम लोग इस चुनाव को लेकर काफी उत्साहित हैं।

यशवंत किल्लेदार ने कहा कि निसंदेह इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि मनसे और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच 20 साल बाद यह गठबंधन हुआ है। राज ठाकरे ने हमें निर्देश दिया है कि हमें अपनी पुरानी कटुता को भूलकर यह चुनाव लड़ना होगा। हमें इस बात पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देना है कि हमारे बीच किन मुद्दों को लेकर मतभेद हैं, किन मुद्दों को लेकर हमारे बीच तकरार है। इसकी जगह पर हमें विकास को प्राथमिकता देते हुए आगे बढ़ना होगा, तभी हमारे लिए आगामी दिनों में राजनीतिक स्थिति सकारात्मक हो सकेगी।

यशवंत किल्लेदार के मुताबिक राज ठाकरे ने हमें बताया है कि हो सकता है कि हमारे बीच कई मुद्दों को लेकर तकरार हो, लेकिन इस चुनाव में हमें यह लक्ष्य निर्धारित करना होगा कि हमारे ज्यादा से ज्यादा पार्षद चुनाव जीत सके, ताकि आगे चलकर स्थिति बेहतर हो सके। इसके अलावा हमें इस विवाद में भी नहीं पड़ना है कि किसे कितनी सीटें मिल रही हैं। किसे ज्यादा सीटें मिल रही है और किसे कम? यह सब विषय हमारे लिए अब निरर्थक हैं। अब हम सभी को एकजुट होकर यह लक्ष्य निर्धारित करना होगा कि हम आगामी बीएमसी चुनाव में जीत हासिल कर सके और यह सुनिश्चित करें कि हमारे ज्यादा से ज्यादा पार्षद चुनाव में जीत का झंडा बुलंद करें।

साथ ही उन्होंने चुनाव में राजनीतिक प्रतिस्पर्धा पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि जाहिर सी बात है कि चुनाव है तो प्रतिस्पर्धा रहेगी ही है, लेकिन हम राजनीति के इस मैदान में हर प्रकार की प्रतिस्पर्धा को सहर्ष स्वीकार करते हैं।

Exit mobile version