January 28, 2025
Entertainment

‘पुष्पा 2’ का दूसरा गाना ‘अंगारों’ हुआ रिलीज, रश्मिका को बाहों में लेकर अल्लू ने किया डांस

Second song ‘Angaron’ of ‘Pushpa 2’ released, Allu danced with Rashmika in his arms

मुंबई, 30 मई । मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का दूसरा गाना ‘अंगारों (द कपल सॉन्ग)’ आखिरकार बुधवार को रिलीज किया गया। इस गाने के आते ही यूट्यूब पर धमाल मच गया। लोग इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं।

इस गाने को श्रेया घोषाल ने गाया है। वहीं, नेशनल अवॉर्ड विनिंग म्यूजिक डायरेक्टर देवी श्री प्रसाद ने इसे कंपोज किया है। फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसमें पुष्पाराज के किरदार में अल्लू अर्जुन और श्रीवल्ली के रोल में रश्मिका मंदाना हैं।

गाने के साथ बिहाइंड-द-सीन विजुअल्स शेयर किये गये हैं, जिसमें सेट की झलक दिखाई गई है। यह एक लिरिकल वीडियो है। इसमें अल्लू और रश्मिका के बीच की केमिस्ट्री साफ देखी जा सकती है। वह एक्ट्रेस को बाहों में लेकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। डायरेक्टर सुकुमार बाकी कलाकारों, क्रू और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

इस गाने के बोल में फिल्म के पहले पार्ट के चार्टबस्टर गानों के टाइटल से ‘सामी’ और ‘श्रीवल्ली’ शब्द लिए गये हैं। यह आपको झूमने पर मजबूर कर देगा। गाने को छह अलग-अलग भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली में रिलीज किया गया है।

इस लिरिकल वीडियो में अट्रैक्टिव हुक स्टेप्स हैं, जो फैंस को काफी पसंद आएंगे और सोशल मीडिया पर छा जाएंगे। माइश्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित ‘पुष्पा 2: द रूल’ का निर्देशन सुकुमार ने किया है और इसमें फहाद फासिल भी हैं।

‘पुष्पा 2’ इस साल 15 अगस्त को रिलीज होगी। पहला पार्ट सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ 2021 में रिलीज हुई थी। फिल्म में लाल चंदन की तस्करी की कहानी दिखाई गई थी, जिसमें अल्लू पुष्पाराज नामक मजदूर के रोल में दिखाई दिए, जो नामी स्मग्लर बन जाता है।

पावर और पैसे के चलते उसके कई दुश्मन बन जाते हैं। अब दूसरे पार्ट ‘पुष्पा 2’ में सत्ता संघर्ष की कहानी होगी, जिसमें पुष्पाराज अपने दुश्मन भंवर सिंह से भिड़ता नजर आएगा।

Leave feedback about this

  • Service