January 11, 2026
National

डोडा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को किया ढेर

Security forces killed three terrorists in encounter in Doda

जम्मू, 26 जून जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया।

पुलिस ने बताया कि डोडा के गंडोह इलाके के बजाड़ गांव में सुबह करीब 9.50 बजे सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “सुरक्षाबलों को गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने गांव में घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया। जवान जब छिपे आतंकियों के करीब पहुंचे तो उन्होंने उनपर फायरिंग कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई शुरू की। मुठभेड़ में जवानों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया।”

मारे गए आतंकवादियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। बुधवार का ऑपरेशन डोडा जिले में 11 और 12 जून को हुए दो आतंकवादी हमलों के बाद किया गया है।

जम्मू डिवीजन के डोडा, रियासी, पुंछ, राजौरी और किश्तवाड़ जिलों में कथित तौर पर एक्टिव करीब 70 विदेशी आतंकवादियों के एक समूह को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने एक बड़ी रणनीति तैयार की है।

Leave feedback about this

  • Service