शिमला – 31 मई को पीएम मोदी की रिज मैदान पर आयोजित रैली को लेकर एनएसजी, सीआईडी से लेकर सभी सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही अलर्ट पर हैं। बावजूद इसके पंजाब से शिमला घूमने आए पांच युवकों में से एक ने विस अध्यक्ष विपिन परमार की फॉर्च्यूनर गाड़ी का शीशे पीछे से तोड़ दिए। सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हुई है। पुलिस का कहना है की जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। आरोपियों के खिलाफ सदर थाना पुलिस में एफआईआर दर्ज की है। एएसपी शिमला अभिषेक एस. ने बताया कि थाना सदर में मुकदमा दर्ज कर आगामी तफ्तीश अमल में लाई जा रही है।
हथियार बंद जवानों की तैनाती
शहर में पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर बटालियन की तैनाती भी शुरू हो गई है। गुरुवार को रिज पर हथियार बंद जवानों ने गश्त भी की। पहले भी ऐसी घटनाएँ हो चुकी हैं- आठ मई को धर्मशाला में तपोवन स्थित हिमाचल प्रदेश विधानसभा के भवन के मुख्य गेट और दीवार पर देश विरोधी तत्वों ने खालिस्तान के झंडे लगा दिए थे। यही नहीं, बीते 31 दिसंबर को पंजाब से आईबी का रिज टैंक उड़ाने की खुफिया जानकारी के बाद सैलानियों में हड़कंप मच गया था। इसके बाद उच्च स्तरीय बैठक कर आईबी, पुलिस और अन्य खुफिया तंत्र के अधिकारियों ने सीएम जयराम को इस बारे में जानकारी दी। पुलिस ने धारा 144 लगाकर टैंक के आसपास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया था। एएसपी शिमला अभिषेक एस. ने बताया कि शरारती तत्वों के खिलाफ थाना सदर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है। मामले की तफ्तीश जारी है।