N1Live National बिहार के वरिष्ठ और आर्थिक रूप से कमजोर कलाकारों को अब मिलेगी मासिक पेंशन
National

बिहार के वरिष्ठ और आर्थिक रूप से कमजोर कलाकारों को अब मिलेगी मासिक पेंशन

Senior and financially weak artists of Bihar will now get monthly pension

बिहार के वरिष्ठ और आर्थिक रूप से कमजोर कलाकारों को अब सरकार प्रतिमाह पेंशन देगी। मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना के तहत ऐसे कलाकारों को 3000 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। बिहार मंत्रिमंडल की मंगलवार को हुई बैठक में इस योजना के लिए एक करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की हुई बैठक में कुल 24 प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई है। बैठक के बाद मीडियाकर्मियों को विस्तृत जानकारी देते हुए मंत्रिमंडल के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बताया कि इस बैठक में मां जानकी की जन्मस्थली सीतामढ़ी के पुनौरा धाम को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या की तर्ज पर समग्र विकास के लिए 882 करोड़ 87 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।

इसके अलावा प्रदेश में मुख्यमंत्री गुरु शिष्य परंपरा योजना शुरू करने का भी निर्णय लिया गया है। कला, संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन एवं विकास के लिए बिहार राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, दुर्लभ और विलुप्तप्राय कला रूपों को संरक्षित करने के लिए ‘मुख्यमंत्री गुरु-शिष्य परंपरा योजना’ प्रारंभ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इसके लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में 1.11 करोड़ रुपये व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।

बताया गया कि इस योजना के तहत दुर्लभ और विलुप्तप्राय कला रूपों को संरक्षित और प्रचारित करने के लिए युवा प्रतिभाओं को इन क्षेत्रों में विशेषज्ञों और गुरुओं के मार्गदर्शन में ‘मुख्यमंत्री बिहार गुरु-शिष्य परंपरा योजना’ प्रारंभ कर प्रशिक्षित किया जाएगा। बैठक में ‘मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा’ योजना पर भी मुहर लगाई गई है। इसके तहत बिहार के युवाओं को उन्नत कौशल, बेहतर रोजगार क्षमता, नेतृत्व विकास, सशक्त नेटवर्किंग और करियर संवर्धन के नए अवसर प्रदान किए जाएंगे।

यह योजना न केवल युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में कार्य अनुभव प्राप्त कराने में सहायक होगी, बल्कि उन्हें भविष्य में उच्च गुणवत्ता वाले रोजगार प्राप्त करने के लिए भी सक्षम बनाएगी। बैठक में पंचायती राज संस्थाओं और ग्राम कचहरी के जनप्रतिनिधियों को इलाज के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से अनुदान मिलेगा।

Exit mobile version