January 20, 2025
National

राजनीति में सेवा परमो धर्म है, वो ही चुनाव जीतते हैं: दुष्यंत कुमार गौतम

Service is supreme religion in politics, only those win elections: Dushyant Kumar Gautam

देहरादून, 15 नवंबर । केदारनाथ सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होने जा रही है। ऐसे में राजनीतिक दलों के नेता जनता के बीच लगातार जा रहे हैं। नेता वोटरों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

केदारनाथ चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस केदारनाथ में आई आपदा को लेकर जनता के बीच जा रही है। जिस पर भाजपा के वरिष्ठ नेता दुष्यंत कुमार गौतम ने प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि कांग्रेस आपदा में अवसर तलाश रही है, लेकिन राजनीति में सेवा परमो धर्म है। सेवा करने वाले ही चुनाव जीतते हैं।

दुष्यंत कुमार गौतम ने रविवार को पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस के लोग आपदा की बात करें तो यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण लगता है। उनके समय में जो आपदा आई थी, उन्होंने उस दौरान किस तरह से काम किया था, वहां की जनता भूली नहीं है।

उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण का कार्य तेजी के साथ चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ धाम से विशेष लगाव है, जिसकी वजह से आज केदार घाटी को पूरी तरह से विकसित किया जा चुका है। यहां जो विकास हुआ है जनता इसे स्वीकार करती है। राजनीति क्षेत्र में सेवा परमो धर्म है। सेवा ही वाले चुनाव जीतते हैं। ये देवभूमि है, यहां के लोग उन्हें नहीं चुनेंगे। झूठ की राजनीति करने वालों को जनता नकार देगी। केदारनाथ की जनता कांग्रेस के बहकावे में नहीं आने वाली है।

बता दें कि केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग 20 नवंबर को होगी। 90540 मतदाता 173 पोलिंग बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। यहां, पंजीकृत मतदाताओं में 44765 पुरुष और 45775 महिलाएं शामिल हैं।

भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। यह चुनाव भाजपा और कांग्रेस के लिए साख का सवाल भी बन चुका है।

Leave feedback about this

  • Service