N1Live National पीएम मोदी के जन्मदिन पर ‘सेवा संकल्प वॉक’ का आयोजन, सीएम रेखा गुप्ता बोलीं- दिल्ली की तस्वीर बदली
National

पीएम मोदी के जन्मदिन पर ‘सेवा संकल्प वॉक’ का आयोजन, सीएम रेखा गुप्ता बोलीं- दिल्ली की तस्वीर बदली

'Seva Sankalp Walk' organised on PM Modi's birthday, CM Rekha Gupta said - the picture of Delhi has changed.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ‘सेवा संकल्प वॉक’ का आयोजन किया गया, जिसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अन्य मंत्रियों ने शिरकत की। सीएम रेखा गुप्ता ने पीएम मोदी को 75वें जन्मदिन की बधाई दी और दिल्ली के विकास के लिए उनके योगदान की सराहना की।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, “पिछले 11 सालों में प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का उपहार दिया है। उन्होंने हमेशा दिल्ली की सुरक्षा, विकास और सौंदर्यीकरण को प्राथमिकता दी। मैं दिल्ली के 2.5 करोड़ निवासियों की ओर से उनका आभार व्यक्त करती हूं, जिनकी वजह से दिल्ली में हाईवे, मेट्रो, रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों में सुधार हो पाया।”

पीएम मोदी का जिक्र करते हुए दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “पिछले 11 साल में प्रधानमंत्री ने दिल्ली के अंदर कई विकास कार्य कराए, लेकिन पूर्व सरकार ने उनके खिलाफ अपशब्द कहे। इसके बावजूद दिल्ली की जनता पीएम मोदी का आभार व्यक्त कर रही है। सीएम रेखा गुप्ता के नेतृत्व में ‘सेवा संकल्प वॉक’ का आयोजन किया गया, जिसके जरिए पीएम मोदी का आभार जताया गया है।”

मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, “पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर हजारों लोगों ने रक्तदान किया और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सेवा संकल्प यात्रा निकाली गई। आज दिल्ली की पूरी कैबिनेट ने यहां रक्तदान किया और गृह मंत्री भी त्यागराज स्टेडियम से दिल्ली को कई तोहफे देंगे।”

एनडीएमसी के वाइस चेयरमैन कुलजीत सिंह चहल ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा, “विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 140 करोड़ भारतीयों को सेवा की प्रतिज्ञा से प्रेरित करते हैं। उनके जन्मदिन के अवसर पर ‘सेवा संकल्प वॉक’ का आयोजन किया गया है। पीएम मोदी का जीवन हम सबके लिए एक प्रेरणा है और मैं उन्हें जन्मदिन की बधाई देता हूं।”

Exit mobile version