N1Live National गोवर्धन के मुकुट मुखारविंद मंदिर का सेवायत दान की राशि लेकर फरार, केस दर्ज
National

गोवर्धन के मुकुट मुखारविंद मंदिर का सेवायत दान की राशि लेकर फरार, केस दर्ज

Sevayat of Govardhan's Mukut Mukharvind temple absconds with donation amount, case registered

मथुरा, 31 जुलाई । मथुरा के गोवर्धन से बड़ी खबर सामने आई है। मुकुट मुखारविंद मंदिर का सेवायत 1.09 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गया है। यह राशि मंदिर को दान की गई थी।

सेवायत इस राशि को बैंक में जमा कराने के लिए निकला था। लेकिन, वह ना तो बैंक पहुंचा और ना ही वापस मंदिर आया। इसके बाद उससे जब संपर्क करने की कोशिश की गई तब उसका फोन स्वीच्ड ऑफ मिला। मंदिर प्रबंधक की ओर से इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है।

मंदिर प्रबंधक चंद्र विनोद कौशिक ने सेवायत दिनेश चंद के खिलाफ जालसाजी करने और धनराशि को बैंक में जमा नहीं कराने की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि सेवायत दिनेश चंद मंदिर के 1.09 करोड़ रुपये लेकर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में जमा कराने गया था। लेकिन, उसने पैसे नहीं जमा किए और अब उससे कोई संपर्क भी नहीं हो पा रहा है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि मंदिर के सेवायत के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। उस पर मंदिर में आए दान की राशि लेकर फरार होने का आरोप है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version