N1Live Entertainment जोया अख्तर के बर्थडे पर शबाना आजमी का प्यार भरा पोस्ट, लिखा- ‘ढेर सारा प्यार और दुआएं’
Entertainment

जोया अख्तर के बर्थडे पर शबाना आजमी का प्यार भरा पोस्ट, लिखा- ‘ढेर सारा प्यार और दुआएं’

Shabana Azmi's loving post on Zoya Akhtar's birthday, wrote- 'Lots of love and blessings'

हिंदी सिनेमा की मशहूर निर्माता-निर्देशक जोया अख्तर मंगलवार को अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने उन्हें खास अंदाज में बधाई दी।

शबाना ने इंस्टाग्राम पर जोया की एक तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, “सालगिरह मुबारक हो जोया! जीते रहो, हमेशा खुश रहो। ढेर सारा प्यार और दुआएं।”

बता दें, अभिनेत्री शबाना आजमी के बच्चे नहीं हैं। जोया और फरहान जावेद अख्तर की पहली पत्नी हनी ईरानी के बच्चे हैं। शबाना आजमी ने जावेद अख्तर से 1984 में शादी की थी। अभिनेत्री अक्सर सोशल मीडिया पर फरहान अख्तर, जोया, और जावेद अख्तर के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

जोया अख्तर ने बॉलीवुड में अपने भाई फरहान अख्तर की फिल्मों के साथ कदम रखा। उन्होंने साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल चाहता है’ से कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर काम किया था, जबकि 2004 की फिल्म ‘लक्ष्य’ में उन्होंने सहायक निर्देशक की भूमिका निभाई। जोया ने 2009 में अपनी पहली निर्देशकीय फिल्म ‘लक बाय चांस’ बनाई, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला।

जोया अख्तर ने अपनी मेहनत और शानदार कहानी कहने की शैली से बॉलीवुड में एक खास मुकाम हासिल किया है। उनकी हर फिल्म दर्शकों के दिलों को छूती है। 2011 में आई ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ ने दर्शकों को स्पेन की एक यादगार रोड ट्रिप पर ले जाकर दोस्ती की भावना को खूबसूरती से दर्शाया। यह फिल्म आज भी लोगों की पसंदीदा फिल्मों में शुमार है। इसके अलावा ‘बॉम्बे टॉकीज’ (2013), ‘दिल धड़कने दो’ (2015), ‘लस्ट स्टोरीज’ (2018), और ‘गली बॉय’ (2019) जैसी फिल्मों ने उनकी निर्देशकीय क्षमता को व्यक्त किया, जिसके लिए उन्होंने जमकर तारीफ बटोरी। ‘गली बॉय’ ने तो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता स्थापित की थी।

शबाना आजमी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार नेटफ्लिक्स की क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘डब्बा कार्टेल’ में देखा गया, जिसका प्रीमियर 28 फरवरी 2025 को हुआ। हितेश भाटिया द्वारा निर्देशित इस सीरीज में अंजलि आनंद, ज्योतिका, साई ताम्हणकर, शालिनी पांडे, जीशु सेनगुप्ता, लिलेट दुबे, भूपेंद्र जादावत और गजराज राव जैसे शानदार स्टार्स शामिल थे।

Exit mobile version