N1Live National शिवाजी की जयंती पर राहुल गांधी के श्रद्धांजलि देने पर शाइना एनसी का तंज, ‘उन्हें किताब पढ़नी चाहिए’
National

शिवाजी की जयंती पर राहुल गांधी के श्रद्धांजलि देने पर शाइना एनसी का तंज, ‘उन्हें किताब पढ़नी चाहिए’

Shaina NC takes a dig at Rahul Gandhi's tribute on Shivaji's birth anniversary, 'He should read the book'

शिवसेना नेता शाइना एन.सी. ने बुधवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए छत्रपति शिवाजी की जयंती की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के शिवाजी को श्रद्धांजलि देने की निंदा की।

शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा, “आज शिवाजी महाराज की जयंती है। हम सभी आज के दिन उन्हें वंदन और अभिवादन करते हैं। लेकिन कुछ नेता ऐसे भी हैं, जिन्हें यह तक नहीं पता कि अभिवादन कब देते हैं और श्रद्धांजलि कब देते हैं। राहुल गांधी को इसके लिए आज के दिन एक पुस्तक पढ़नी चाहिए।”

हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म छावा को लेकर उन्होंने कहा, “बहुत ही गर्व की बात है कि छावा जैसी फिल्म संस्कृति, सभ्यता और इतिहास को दिखाती है। संभाजी महाराज न सिर्फ महाराष्ट्र बल्कि पूरे देश में लोगों को प्रेरणा और ऊर्जा देते हैं। इस फिल्म से युवाओं को सकारात्मक संदेश मिल रहा है।”

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ बताने वाले बयान की निंदा करते हुए शिवसेना नेता ने कहा, “उन्हें प्रयागराज जाकर त्रिवेणी संगम को देखना चाहिए। इसके बाद उन्हें पता चलेगा कि लोगों की आस्था और विश्वास क्या है। जब तक वो वहां पर नहीं जाएंगी, अपना पाप नहीं धुल पाएंगी। महाकुंभ आस्था का एक प्रतीक है, उसको ‘मृत्यु कुंभ’ कहकर उन्होंने लाखों-करोड़ों हिंदुओं का अपमान किया है।”

इससे पहले राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से शिवाजी महाराज को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। जिस पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उनकी आलोचना की।

राहुल गांधी ने लिखा, “छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन और अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। अपने साहस और शौर्य से उन्होंने हमें निडरता और पूरे समर्पण के साथ आवाज उठाने की प्रेरणा दी। उनका जीवन हम सभी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।”

Exit mobile version