January 21, 2025
Entertainment

शमा सिकंदर ने साड़ी में भी दिखाया बोल्ड अंदाज, डीपनेक ब्लाउज पर टिक गईं फैंस की निगाहें

Shama Sikander showed bo*ld style even in saree, fans’ eyes fixed on deepneck blouse

नई दिल्ली शमा सिकंदर अपने लुक्स की वजह से भी अक्सर चर्चा में रहती हैं। बेशक उन्होंने टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का खूब जादू चलाया है, लेकिन इसके बावजूद शमा को अपनी एक्टिंग से ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई. हालांकि, वह अपने लुक्स की वजह से आए दिन खबरों में आ जाती हैं। लगभग हर दिन एक्ट्रेस का एक नया अंदाज देखने को मिलता है. अब एक बार फिर शमा ने अपनी हॉट अदाएं दिखाई हैं.

शमा सिकंदर साड़ी में भी काफी हॉट लग रही थीं

शमा कुछ ही समय में सोशल मीडिया सेंसेशन भी बन गई हैं। वह काफी समय से किसी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आई हैं लेकिन अपने हॉट लुक के चलते वह आए दिन इंटरनेट पर वायरल जरूर हो जाती हैं.अब एक बार फिर शमा का सिजलिंग लुक देखने को मिला है. इस बार एक्ट्रेस साड़ी पहने नजर आ रही हैं. हालांकि, शमा ने साड़ी भी इतने हॉट अंदाज में पहनी है कि हर कोई उन्हें देखता ही रह गया.

पीली साड़ी में शमा कहर ढा रही हैं

फोटो में शमा सीधी पीली पीली साड़ी और फुल स्लीव्स नेकलाइन ब्लाउज पहने नजर आ रही हैं। शमा ने अपने लुक को मिनिमल मेकअप से कंप्लीट किया और अपने बालों को वेवी टच के साथ खुला रखा। वहीं एक्ट्रेस के माथे पर सजी बिंदिया उन्हें और भी खूबसूरत बना रही है. शमा ने यहां अपना कर्वी फिगर दिखाते हुए कैमरे के सामने कातिलाना पोज दिए हैं.

शमा हमेशा की तरह इस लुक में बेहद हॉट लग रही हैं। फैंस की निगाहें उन पर टिकी हुई हैं. शमा का इतना सिजलिंग लुक देखकर कोई भी यकीन नहीं कर पा रहा है कि एक्ट्रेस 42 साल की हैं। आज भी उन्होंने खुद को बहुत संभाल कर रखा है. साथ ही उनकी कातिलाना अदाएं मदहोश कर देने वाली हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shama Sikander (@shamasikander)

Leave feedback about this

  • Service