January 29, 2025
National

बिहार के छात्रों की पिटाई मामले में शांभवी चौधरी ने टीएमसी को घेरा

Shambhavi Chaudhary cornered TMC in the case of beating of Bihar students

पटना, 28 सितंबर । पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में बिहार के छात्रों के साथ हुई मारपीट मामले में समस्तीपुर से लोजपा (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने ममता सरकार को घेरा।

उन्होंने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि, सोशल मीडिया के माध्यम से जो वीडियो सामने आ रहा है, वो बहुत ही पीड़ादायक है। मेरा मानना है कि जिस तरीके से बिहारियों को वहां तंग किया जा रहा है, प्रताड़ित किया जा रहा है, वह गलत है। हम विपक्ष से पूछना चाहते हैं कि इस तरह की घटनाओं पर आपका समर्थन टीएमसी के साथ है?

उन्होंने आगे कहा कि मैं बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से इस घटना पर बयान देने की मांग करती हूं। उनको माफी मांगनी चाहिए। क्या बिहार के बच्चे कहीं जाकर परीक्षा नहीं दे सकते हैं? पहले आपने हमें धर्म के नाम पर बांटा, जात के नाम पर बांटा, अब राज्यों के नाम पर बांटना चाहते हैं? मेरा मानना है कि विपक्ष की चुप्पी सवालों के घेरे में है।

समस्तीपुर मैप वाले अपने बयान पर उन्होंने कहा कि, जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह एक घंटे के पॉडकास्ट के तीन मिनट के उत्तर में से 60 सेकंड का वीडियो निकालकर वायरल किया जा रहा है। उसे गलत तरीके से दिखाया जा रहा है। हम अपने नाम से पहले समस्तीपुर का नाम लेते हैं। मैं समस्तीपुर की बेटी हूं। यही मेरी पहचान है। मेरी जीत इसी में है कि लोग हमको सांसद महोदया नहीं, सांसद बिटिया कहते हैं। विपक्ष मुझे बदनाम करने के इरादों में सफल नहीं हो पाएगा। समस्तीपुर की पहचान हमसे नहीं है बल्कि मेरी पहचान समस्तीपुर से है। यह जो ट्रोलिंग की राजनीति आजकल शुरू हो गई है, उससे हटकर संवाद की राजनीति पर लोगों को आना चाहिए।

Leave feedback about this

  • Service