January 24, 2025
Entertainment

शनाया कपूर ने लहंगे के साथ डीपनेक ब्लाउज पहनकर दिखाया अपना हॉट अंदाज, तस्वीरें देख हो जाएंगे मदहोश

Shanaya Kapoor showed her hot style by wearing deepneck blouse with lehenga, you will be intoxicated after seeing the pictures

शनाया कपूर ने एक बार फिर अपना गॉर्जियस लुक दिखाकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। लेटेस्ट तस्वीरों में वह एक बार फिर एथनिक ड्रेस में नजर आ रही हैं। शनाया का नया लुक काफी वायरल हो रहा है.

नई दिल्ली: शनाया कपूर ने भले ही अभी तक एक्टिंग की दुनिया में अपना सफर शुरू नहीं किया हो, लेकिन उन्होंने इंडस्ट्री में खास पहचान जरूर हासिल कर ली है. शनाया की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है, जो उनकी एक झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं। वहीं एक्ट्रेस अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. ऐसे में लगभग हर दूसरे दिन शनाया का एक नया और खूबसूरत अंदाज देखने को मिलता है. अब एक बार फिर शनाया का नया लुक वायरल हो रहा है.

शनाया कपूर गोल्डन ड्रेस में खूबसूरत लग रही थीं

शनाया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह एथनिक ड्रेस में नजर आ रही हैं। शनाया ने इस फोटोशूट के लिए गोल्डन शेड का हैवी सीक्वेंस लहंगा और डीपनेक ब्लाउज पहना है। इस लुक के साथ एक्ट्रेस ने दुपट्टे को सिर्फ श्रग की तरह कंधे पर कैरी किया है।

शनाया के अंदाज पर टिक गईं निगाहें शनाया कपूर ने अपने एथनिक लुक को सटल शाइनी बेस, न्यूड ग्लिटरी लिप्स और स्मोकी आई मेकअप के साथ पूरा किया है। इसके साथ उन्होंने अपने बालों को हाई बन में बांधा हुआ है.

वहीं, एसेसरीज के तौर पर शनाया ने मैचिंग गोल्ड ईयररिंग्स ही पेयर किए हैं। शनाया ने इस आउटफिट में अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करते हुए कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक शानदार पोज दिए हैं। अब शनाया के फैंस उनकी अदाओं के दीवाने हो रहे हैं.

इस फिल्म में शनाया कपूर नजर आएंगी वहीं, अगर शनाया के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की पैन इंडिया फिल्म ‘वृषभ’ को लेकर काफी समय से चर्चा में हैं। इस फिल्म से शनाया अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत भी करने जा रही हैं. इससे पहले करण जौहर ने शनाया की फिल्म ‘बेधड़क’ की घोषणा की थी। हालांकि, माना जा रहा है कि यह फिल्म बंद हो चुकी है।

Leave feedback about this

  • Service