N1Live Entertainment ‘आउटहाउस’ के साथ वापसी को शर्मिला टैगोर तैयार
Entertainment

‘आउटहाउस’ के साथ वापसी को शर्मिला टैगोर तैयार

Sharmila Tagore ready to make a comeback with 'Outhouse'

मुंबई, 6 दिसंबर । फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर अपकमिंग ‘आउटहाउस’ के साथ वापसी को तैयार हैं। फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर आउट कर दिया।

न‍िर्माताओं ने शर्मिला टैगोर स्टारर अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर कर कहानी की झलक दिखाई। 2 मिनट 39 सेकंड के ट्रेलर में नाना (मोहन अगाशे), आदिमा (शर्मिला टैगोर) और उनके पोते नील (जिहान होदर) की लाइफ पर रोशनी पड़ती है। तीनों अपने लापता पालतू पेट पाब्लो को खोजने के लिए निकलते हैं।

शर्मिला ने ‘आदिमा’ के रूप में एक बार फिर से दिखा दिया है कि वह वर्सेटाइल अभिनेत्री हैं, जिनकी पर्दे पर उपस्थिति कहानी को और भी बेजोड़ बनाती है।

‘आउटहाउस’ के बारे में शर्मिला टैगोर ने बताया, “यह फिल्म एक खूबसूरत कहानी के रूप में हमें बताती है कि आपकी उम्र चाहे जो भी हो, जिंदगी हमेशा आपको एक सरप्राइज देने के लिए तैयार रहती है। नील और नाना के साथ आदिमा (शर्मिला के किरदार का नाम ) का सफर हंसी, सीख और ऐसे पलों से भरा है, जिसकी कहानी दर्शकों के दिलों को छू जाएगी।“

“मुझे फिल्म में काम करके बहुत मजा आया। मैं कुछ ही दिनों में 80 साल की हो जाऊंगी और मुझे खुशी है कि मैंने अपने जीवन के इस पड़ाव पर ऐसी फिल्म करके कुछ शानदार और सार्थक किया।”

फिल्म में अपनी भूमिका को लेकर मोहन अगाशे ने कहा, “यह एक ऐसी फिल्म है, जिसका आनंद आप परिवार के साथ ले सकते हैं। कहानी खूबसूरती के साथ संबंधों को खोजने पर है। जीवन में एक ऐसा पल भी आता है, जब हमें बदलाव को अपनाने और रिश्तों को संजोने की जरूरत होती है।

‘आउटहाउस’ का निर्माण डॉक्टर मोहन अगाशे ने और निर्देशन सुनील सुकथांकर ने किया है। फिल्म में शर्मिला टैगोर और मोहन अगाशे लीड रोल में हैं। फिल्म में जिहान होदर, सोनाली कुलकर्णी, नीरज काबी और सुनील अभयंकर भी अहम रोल में हैं।

‘आउटहाउस’ 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इससे पहले दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर राहुल वी चिट्टेला द्वारा निर्देशित फिल्म ‘गुलमोहर’ में नजर आई थीं। फिल्म में शर्मिला के साथ लीड रोल में मनोज बाजपेयी, सिमरन और सूरज शर्मा जैसे बेहतरीन सितारे हैं।

Exit mobile version