December 22, 2025
Entertainment

‘कम्प्लीट एंटरटेनर’, गोविंदा को जन्मदिन पर शत्रुघ्न सिन्हा ने दी बधाई

Shatrughan Sinha wishes Govinda on his birthday, calling him a ‘complete entertainer’

90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा अपने अभिनय, कॉमिक टाइमिंग और सहज अंदाज से दर्शकों का मनोरंजन करते आए हैं। उनका जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता है और आज भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं है। रविवार को वह अपना 62वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर उनके फिल्म इंडस्ट्री के दोस्त और प्रशंसक बधाइयां भेज रहे हैं। इस कड़ी में वरिष्ठ अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।

शत्रुघ्न सिन्हा ने एक भावुक सोशल मीडिया पोस्ट साझा किया। उन्होंने गोविंदा को ‘कम्प्लीट एंटरटेनर’ बताते हुए उनकी जमकर तारीफ की। शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ”गोविंदा एक बेहतरीन अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक अच्छे इंसान भी हैं। मेरी कामना है कि भगवान उन्हें अच्छा स्वास्थ्य, खुशहाल और लंबा जीवन दें। मेरी तरफ से गोविंदा को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई।”

‘एक्स’ पोस्ट में शत्रुघ्न सिन्हा ने गोविंदा के साथ अपनी दो पुरानी तस्वीरें भी साझा कीं। ये तस्वीरें उनके जीवन और करियर के अलग-अलग दौर की थीं।

शत्रुघ्न सिन्हा और गोविंदा ने अपने करियर में कई फिल्मों में एक साथ काम किया है। पर्दे पर उनकी जोड़ी को दर्शकों ने हमेशा पसंद किया। दोनों कलाकारों की पहली मुलाकात बड़े पर्दे पर साल 1979 में फिल्म ‘गौतम गोविंदा’ के जरिए हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन सुभाष घई ने किया था और इसमें शशि कपूर, मौसमी चटर्जी, अरुणा ईरानी, विजय अरोड़ा, निरुपा रॉय, प्रेमनाथ और मदन पुरी जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे।

इसके बाद साल 1986 में शत्रुघ्न सिन्हा और गोविंदा एक बार फिर फिल्म ‘इल्जाम’ में साथ दिखाई दिए। इस फिल्म का निर्देशन शिबू मित्रा ने किया था। इस फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा ने ईमानदार पुलिस इंस्पेक्टर सूरज प्रसाद का किरदार निभाया था, जबकि गोविंदा ने एक गरीब और अनाथ युवक अजय कुमार की भूमिका निभाई थी। दोनों कलाकारों की दमदार अदाकारी को दर्शकों ने खूब सराहा।

तीन साल बाद, 1989 में रिलीज हुई फिल्म ‘आखिरी बाजी’ में भी दोनों कलाकारों ने साथ काम किया। यह एक एक्शन और क्राइम से जुड़ी फिल्म थी, जिसमें गोविंदा ने राम कुमार का किरदार निभाया, वहीं शत्रुघ्न सिन्हा प्रशांत कुमार के रूप में नजर आए। इस फिल्म ने भी दोनों की जोड़ी को एक बार फिर चर्चा में ला दिया।

Leave feedback about this

  • Service