N1Live National शिवसेना विधायक ने कैंटीन कर्मचारी को जड़ा थप्पड़, कांग्रेस नेता बोले- कानून को हाथ में लेना गलत
National

शिवसेना विधायक ने कैंटीन कर्मचारी को जड़ा थप्पड़, कांग्रेस नेता बोले- कानून को हाथ में लेना गलत

Shiv Sena MLA slaps canteen employee, Congress leader says- taking law in one's own hands is wrong

शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ द्वारा एक कैंटीन कर्मचारी को थप्पड़ मारे जाने की घटना पर सियासत शुरू हो गई। इस घटना को लेकर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने शिवसेना विधायक पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कानून को अपने हाथ में लेना गलत है।

कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, “असल मुद्दा एमएलए हॉस्टल में खाने को लेकर हुई घटना है। कई लोगों ने शिकायत की है कि वहां उन्हें ठीक से खाना नहीं दिया जा रहा है। हालांकि, मैं मानता हूं कि कानून को अपने हाथ में लेना गलत है। इस मुद्दे को सुलझाने के लिए समिति के अध्यक्ष ने खुद जाकर किसी पर हमला किया। यह कानून को अपने हाथ में लेने और सत्ता के दुरुपयोग के समान है।”

उन्होंने कहा, “अगर खाने में कोई दिक्कत आ रही थी तो कैंटीन का जो कॉन्ट्रैक्टर है, उसे बदला जाना चाहिए था। इसके बाद भी वहां जाकर कर्मचारी को मारना ये निंदनीय है। मैं मांग करता हूं कि इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए।”

शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे मुंबई में एक कैंटीन कर्मचारी को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं।

शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने इस घटना को लेकर सफाई दी। शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “मैंने आकाशवाणी कैंटीन से खाना मंगवाया था और उन्होंने मुझे चावल, दाल और करी दी। जैसे ही मैंने पहला निवाला खाया तो मुझे लगा कि खाने में कुछ गड़बड़ है। दूसरे निवाले से मुझे उल्टी हो गई। कैंटीन का खाना पूरी तरह से सड़ा हुआ था और दाल भी खराब हो गई थी। मैंने पहले भी कैंटीन के मालिक को समझाया है कि अच्छा खाना दिया करो, लेकिन वहां लोगों की जान से खिलवाड़ हो रहा है।”

शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने कर्मचारी को पीटे जाने के सवाल पर कहा, “मुझे उस व्यक्ति का नाम या धर्म नहीं पता। मुझे बस इतना पता था कि वह मेरी जान से खेल रहा था और इसलिए मैंने प्रतिक्रिया दी।”

Exit mobile version