February 2, 2025
National

शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता आनंद दुबे का संजय निरुपम पर तंज, ‘उन्होंने नेतागिरी छोड़कर जासूसी शुरू कर दी है’

Shiv Sena (UBT) spokesperson Anand Dubey taunts Sanjay Nirupam, ‘He has left leadership and started spying’

मुंबई, 13 अगस्त । शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने सोमवार को शिवसेना शिंदे गुट के नेता संजय निरुपम को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि संजय निरुपम ने नेतागिरी छोड़कर जासूसी शुरू कर दी है।

आनंद दुबे ने कहा, “हम समझ रहे थे कि संजय निरुपम नेता हैं, लेकिन उन्होंने जासूसी का काम शुरू कर दिया है। जिस प्रकार से संजय निरुपम हमारे नेताओं की मीटिंग के बारे में बता रहे हैं, वह कोई जासूस ही बता सकता है। जहां बंद कमरे में कोई था ही नहीं, वे बातें भी संजय निरुपम बता रहे हैं।”

शिवसेना (यूबीटी) के नेता ने आगे कहा कि हमारे नेता दिल्ली गए। इस दौरान महाविकास अघाड़ी और ‘इंडिया’ ब्लॉक के नेताओं से मुलाकात की। लेकिन संजय निरुपम आरोप लगा रहे हैं कि हम लोग उद्योगपतियों से मिल रहे हैं।

आनंद दुबे ने तंज कसते हुए आगे कहा कि महाभारत में एक संजय थे, धृतराष्ट्र को आंखों देखा हाल बताते थे। लेकिन ये कौन से संजय हैं और किस धृतराष्ट्र को बताना चाहते हैं?

सत्तापक्ष के नेताओं पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वे लोग गलत धारणा बना रहे हैं। सबको पता चल चुका है कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के नेतृत्व में स्थायी सरकार आने वाली है। ऐसे में ये लोग जल्दबाजी में हमारे नेताओं की छवि खराब कर रहे हैं।

संजय निरुपम जिस पार्टी में हैं, उनकी स्थिति सबको पता है। वह टिकट मांग कर चुनाव लड़ना चाह रहे थे, लेकिन टिकट नहीं मिला। अब वह घूम-घूम कर नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं। इनको राजनीति का स्तर नहीं गिराना चाहिए। ऐसा न हो कि आने वाले समय में जब नाम लिखा जाए, तो उनका नाम भी अराजक लोगों में आए।

Leave feedback about this

  • Service