रायसेन, 19 अप्रैल । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
इस दौरान उनके साथ उनकी धर्मपत्नी, चुनाव प्रभारी महेंद्र सिंह, सांसद रमाकांत भार्गव उपस्थित रहे।
नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले रैली निकाली गई, जो बस स्टैंड से शुरू होकर माता मंदिर पहुंची, जहां शिवराज ने पूजा अर्चना की और उसके बाद नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर एक जनसभा भी हुई।
भाजपा ने विदिशा संसदीय सीट के वर्तमान सांसद रमाकांत भार्गव का टिकट काटकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया है। विदिशा से चौहान छठवीं बार चुनाव मैदान में है ।वे पांच बार यहां से सांसद रह चुके हैं। उन्होंने लोकसभा का अंतिम चुनाव 2004 में लड़ा था।
Leave feedback about this