January 29, 2025
National

शिवराज सिंह का राहुल-खड़गे की महू यात्रा पर तंज, अंबेडकर के स्मारक के सामने प्रायश्चित करने की दी सलाह

Shivraj Singh takes a jibe at Rahul-Kharge’s Mhow visit, advises to repent in front of Ambedkar’s memorial

केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की महू यात्रा को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि महू में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जन्मस्थली पर बने भव्य स्मारक को जरूर देखिए, जिसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बनवाया है। इतना ही नहीं, चौहान ने उन्हें बाबासाहेब अंबेडकर के स्मारक के सामने प्रायश्चित करने की भी सलाह दी।

बता दें कि बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू में कांग्रेस ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली निकालने जा रही है, जिसमें कांग्रेस पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। कांग्रेस की इस यात्रा को लेकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिक्रिया दी।

शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी, आप आज महू आ रहे हैं। महू में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जन्मस्थली पर बने भव्य स्मारक को जरूर देखिए, जिसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बनवाया है। साथ ही बाबासाहेब के स्मारक के सामने आंखें बंद करके प्रायश्चित भी जरूर कीजिए, क्योंकि आपने और आपकी पार्टी ने हमेशा बाबासाहेब का अपमान किया। मध्यप्रदेश में आजादी के बाद दशकों तक कांग्रेस की सरकारें रहीं, लेकिन कांग्रेस ने उनके जन्म स्थान पर न तो कोई आयोजन किया और न ही कोई स्मारक बनाने की कल्पना की।”

उन्होंने आगे लिखा, “मध्यप्रदेश में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी, तब तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व. सुंदर लाल पटवा जी ने महू में स्मारक का भूमि पूजन किया। इसके बाद कांग्रेस की सरकार आई और वहां काम रोक दिया गया। फिर पुनः भाजपा की सरकार आई और मैं मुख्यमंत्री बना, तब हमने बाबासाहेब के सम्मान में दिव्य और भव्य स्मारक का निर्माण कराया। मध्यप्रदेश में अब अंबेडकर महाकुंभ का आयोजन होता है, जिसमें बाबासाहेब के हजारों अनुयायी आते हैं, जिनके रुकने, ठहरने एवं भोजन सहित अन्य समुचित व्यवस्थाओं का प्रबंध भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है।”

इससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आदरणीय राहुल जी, सुना है कि आप मध्यप्रदेश के महू आ रहे हैं। मेरा आपसे निवेदन है कि आप महू में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी का स्मारक देखने अवश्य जाएं। यह कांग्रेस के द्वारा नहीं बनवाया गया है, बल्कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बनाया है।”

Leave feedback about this

  • Service