April 25, 2025
Entertainment

शोएब इब्राहिम ने बताया, मासूमों की जान लेने वालों के लिए क्या कहती है ‘कुरान की आयत’

Shoaib Ibrahim told what the Quran verse says about those who kill innocent people

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश व्याप्त है। एक्टर शोएब इब्राहिम ने भी हिंसक वारदात की मजम्मत की है। इसके साथ ही उन्होंने पवित्र धार्मिक ग्रंथ की आयत के मायने समझाने का प्रयास किया। बताया कि कुरान शरीफ की आयत मासूम जिंदगियों को लेकर क्या कहती है?

अपने आक्रोश को व्यक्त करते हुए शोएब इब्राहिम ने सुरक्षा बलों द्वारा जारी संदिग्ध आतंकियों के स्केच को इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर शेयर किया। पोस्ट के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “ किसी एक मासूम को मारना, पूरी कायनात की हत्या करने के समान है।”

शोएब इब्राहिम ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पोस्ट में आगे लिखा, “ढूंढो इन्हें और मारो इन्हें।”

शोएब इब्राहिम के अलावा उनकी पत्नी दीपिका कक्कड़ ने भी गुस्सा जाहिर करते हुए आतंकवादियों को फांसी देने की मांग की।

हाल ही में इब्राहिम और दीपिका कश्मीर की खूबसूरत वादियों में घूमने के लिए गए थे। उन्होंने कश्मीर से कई खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए, जिसमें उन्होंने बताया कि वह वहां पर अपना समय कैसे बिता रहे हैं। हालांकि, पहलगाम टेरर अटैक के बाद उनके प्रशंसक इस बारे में चिंतित नजर आए। इस पर शोएब ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया कि वे सुरक्षित हैं।

इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर शोएब ने लिखा, “हेलो दोस्तों, आप सभी हमारे लिए चिंतित थे… हम सब सुरक्षित हैं ठीक हैं, आज सुबह ही हम कश्मीर से निकल गए… और हम दिल्ली पहुंच गए। हमारी फिक्र करने के लिए आभार।”

इसके साथ ही उन्होंने लिखा नया व्लॉग जल्द आएगा। शोएब के व्लॉग वाले कमेंट पर नेटिजन्स ने काफी ट्रोल भी किया। लोगों ने पहलगाम हिंसा के बीच उनकी इस बात को असंवेदनशील करार दिया था। कुछ ने लिखा वहां लोग मर रहे हैं और ये लिख रहे हैं नया व्लॉग जल्द! ये बहुत शर्मनाक है।

22 अप्रैल को पहलगाम में निहत्थे सैलानियों पर हुए हमले की चौतरफा निंदा हो रही है। फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने भी आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर एक्टर्स ने हमले को ‘कायरतापूर्ण कृत्य’ बताया और कहा कि ‘नृशंस कृत्य अस्वीकार्य है’।

Leave feedback about this

  • Service