February 7, 2025
Entertainment

अंशुमान मल्होत्रा, रीम शेख स्टारर ‘वर्ल्ड्स फेकेस्ट ग्रेटेस्ट लव स्टोरी’ की शूटिंग शुरू

Shooting of Anshuman Malhotra, Reem Shaikh starrer ‘World’s Fakest Greatest Love Story’ begins

मुंबई, 19 जून । अंशुमान मल्होत्रा ​​और रीम शेख स्टारर अपकमिंग रोमांस ड्रामा ‘वर्ल्ड्स फेकस्ट ग्रेटेस्ट लव स्टोरी’ की चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है। शो से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। मेकर्स ने मंगलवार को शूटिंग शुरू होने की घोषणा की है।

शो को डाइस मीडिया ने प्रोड्यूस किया है। वहीं कहानी दुर्जोय दत्ता और सुमृत शाही ने लिखी है। यह सीरीज कृतिका और मानव की लव स्टोरी पर बेस्ड है। दोनों एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं, लेकिन आखिर में प्यार में पड़ ही जाते हैं।

सोशल मीडिया पर मेकर्स ने लीड एक्टर अंशुमान और रीम की क्लैपबोर्ड पकड़े हुए तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में लिखा, “आ रहे हैं आपको ‘वर्ल्ड्स फेकेस्ट ग्रेटेस्ट लव स्टोरी’ सुनाने…देखते रहिए, शूटिंग शुरू हो गई है।”

शो की शूटिंग चंडीगढ़ में हो रही है। सीरीज सोशल मीडिया के इनफ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर्स की ग्लैमरस लेकिन चुनौतीपूर्ण दुनिया को दर्शाएगी, जो प्यार, रिश्तों और डिजिटल फेम पर एक नया दृष्टिकोण पेश करेगी।

‘वर्ल्ड्स फेकेस्ट ग्रेटेस्ट लव स्टोरी’ जल्द ही अमेजन मिनीटीवी पर स्ट्रीम होगी।

बता दें कि रीम शेख ने टीवी के कई पॉपुलर सीरियल्स में काम किया है। वह ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘चिकी’ के किरदार में नजर आई थीं। इसके अलावा, उन्होंने ‘तेरे इश्क में घायल’, ‘फना इश्क में’, ‘तुझसे है राब्ता’ जैसे सीरियल में काम किया। वहीं अंशुमान मल्होत्रा को ‘लायंसगेट प्ले’ की सीरीज ‘फील्स लाइक होम’ और ‘हम चार’ के लिए जाना जाता है।

Leave feedback about this

  • Service