March 2, 2025
Entertainment

बरखा सिंह, सलोनी गौर, गगन अरोड़ा स्टारर सीरीज ‘लफंगे’ की शूटिंग शुरू

Shooting of Barkha Singh, Saloni Gaur, Gagan Arora starrer series ‘Lafangey’ begins

मुबई, 12 जून। अपकमिंग सीरीज ‘लफंगे’ को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इस सीरीज को लेकर मेकर्स ने बड़ा अपडेट जारी किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर स्टार कास्ट के साथ क्लैपबोर्ड पकड़े हुए कई तस्वीरें शेयर कीं और बताया कि सीरीज की शूटिंग शुरू हो चुकी है।

फोटोज शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, “तैयार हो जाओ हमारे लफंगों से मिलने के लिए… ‘लफंगे’ की शूटिंग शुरू हो गई है।”

सीरीज में बरखा सिंह, सलोनी गौर, अनुद सिंह ढाका, गगन अरोड़ा और हर्ष बेनीवाल लीड रोल में हैं। सीरीज की शूटिंग दिल्ली में हो रही है। इसकी कहानी दोस्ती, इमोशन्स और ड्रामा से भरपूर है।

सीरीज को येलो मोंटाज प्रोड्यूस कर रहे है। वहीं डायरेक्टर प्रेम मिस्त्री हैं। कहानी को अभिषेक यादव ने लिखा है।

‘लफंगे’ तीन बचपन के दोस्त चैतन्य, रोहन और कमलेश की कहानी है, जो अपने-अपने सफर पर निकलते हैं। यह दोस्ती, निजी जीवन और बड़े होने पर सामने आने वाली जटिलताओं को दिखाता है।

‘लफंगे’ जल्द ही अमेजन मिनी टीवी पर प्रसारित होगा। वर्कफ्रंट की बात करें तो, बरखा ‘कैसी ये यारियां’, ‘इंजीनियरिंग गर्ल्स’, ‘ब्रीद’ और ‘मसाबा मसाबा’ जैसे वेब शो का हिस्सा रह चुकी हैं। उन्होंने ‘जाट की जुगनी’, ‘भाग्यलक्ष्मी’ और ‘गर्ल्स ऑन टॉप’ जैसे टीवी शो में भी काम किया है।

सलोनी गौर एक कॉमेडियन हैं, जिन्हें उनके कॉमिक नाम ‘नजमा आपी’ से जाना जाता है। वह ‘कैंपस डायरीज’ का हिस्सा रही हैं। वहीं, गगन ‘कॉलेज रोमांस’, ‘टब्बर’, ‘द फेम गेम’ और ‘4 थीव्स’ में नजर आ चुके हैं।

Leave feedback about this

  • Service