January 19, 2025
Entertainment

डेली सोप की शूटिंग की वजह से हेल्थ पर पड़ रहा असर : सीरत कपूर

Shooting of daily soap is affecting health: Seerat Kapoor

मुंबई, 30 अप्रैल । शो ‘रब से है दुआ’ में मन्नत का किरदार निभाने वाली सीरत कपूर ने शेयर किया कि रोजाना डेली सोप की वजह से उन्हें रेगुलर एक्सरसाइज का समय नहीं मिल पा रहा है, जिसकी वजह से उनके हेल्थ पर असर पड़ रहा है।

एक्ट्रेस ने कहा कि चौबीसों घंटे काम करना कभी-कभी एक एक्टर के हेल्थ पर असर डाल सकता है, लेकिन उनका मानना है कि पॉजिटिव एटीट्यूड बनाए रखना, हेल्दी डाइट का पालन करना और उचित आराम सुनिश्चित करना इन चुनौतियों को कम कर सकता है।

सीरत ने कहा, “डेली सोप की शूटिंग से हमारे हेल्थ पर असर पड़ता है। हमें रोजाना एक्सरसाइज करने का समय नहीं मिलता। और बदलते मौसम के साथ, हमें सही खान-पान, ढेर सारा पानी पीना होगा और उचित आराम करना होगा। मैं अपने शरीर को फिट रखने के लिए सेट पर बीच-बीच में चलने की कोशिश करती हूं।”

एक्ट्रेस का मानना है कि डेली सोप किसी भी एक्टर के लिए वरदान है, वे उन्हें तुरंत फेम दिलाते हैं और उन्हें घर-घर में पहचान दिलाते हैं।

सीरत ने कहा, “मेरा मानना है कि एक एक्टर के लिए डेली सोप एक वरदान है। न केवल रेगुलर इनकम के चलते बल्कि इस दौरान आप जो चीजें सीखते हैं उसकी वजह से भी। आप जिस तरह का बॉन्ड बनाते हैं और दर्शकों के साथ जिस तरह का रिश्ता बनाते हैं, वह अनमोल है।”

शो में धीरज धूपर सुभान और येशा रुघानी इबादत की भूमिका में हैं।

‘रब से है दुआ’ जी टीवी पर प्रसारित होता है।

Leave feedback about this

  • Service