N1Live Entertainment सिद्धांत चतुर्वेदी की मां ने ‘धड़क 2’ प्रीमियर के लिए चुनी परफेक्ट साड़ी
Entertainment

सिद्धांत चतुर्वेदी की मां ने ‘धड़क 2’ प्रीमियर के लिए चुनी परफेक्ट साड़ी

Siddhant Chaturvedi's mother chose the perfect saree for 'Dhadak 2' premiere

अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी अपकमिंग फिल्म ‘धड़क 2’ के साथ एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। फिल्म की रिलीज से पहले अभिनेता ने मां का वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनकी मां बड़े प्यार से प्रीमियर के लिए साड़ी चुनती नजर आ रही हैं।

इस वीडियो में सिद्धांत की मां अलग-अलग साड़ियां उठाकर देख रही हैं। वहीं, सिद्धांत उन्हें बता रहे हैं कि कौन सी साड़ी उन्हें ज्यादा पसंद है और मां वही साड़ी पहनकर कैमरे के सामने मुस्करा रही हैं।

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए सिद्धांत ने कैप्शन में लिखा, “प्रीमियर के लिए साड़ी का सिलेक्शन चल रहा है।”

फिल्म में सिद्धांत के साथ तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं। यह फिल्म 2018 में आई ‘धड़क’ की सीक्वल है, जिसमें ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर ने काम किया था।

एक इंटरव्यू में सिद्धांत ने बताया कि शूटिंग के दौरान उनकी तृप्ति से बहुत अच्छी दोस्ती हो गई थी। दोनों एक-दूसरे से बिना झिझक बात कर लेते थे, जिससे फिल्म में उनकी केमिस्ट्री और भी नेचुरल लग रही है।

उन्होंने कहा, “हमने बहुत मजे किए। हम अच्छे दोस्त हैं और एक-दूसरे से बिना झिझक कुछ भी कह देते हैं। ये रवैया ही पर्दे पर हमें ईमानदारी से किरदार निभाने की सहूलियत देता है। कई बार तो ऐसा लगा, जैसे मैं उसका स्कूल में चिढ़ाने वाला कोई पुराना दोस्त हूं।”

उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म में गंभीर मुद्दे हैं, इसलिए जब कैमरा चालू होता था, हम पूरी तरह अपने किरदार में आ जाते थे। हम मस्ती तो करते थे, लेकिन हमें पता था कि कब सीरियस होना है, क्योंकि फिल्म की कहानी संवेदनाओं से भरी हुई और गंभीर है।

‘धड़क 2’ का निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है। इसे करण जौहर, हीरू जौहर, अपूर्वा मेहता और अदर पूनावाला ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Exit mobile version