N1Live World पहलगाम आतंकी हमले की सिएरा लियोन ने की न‍िंदा, जयशंकर ने द‍िया धन्यवाद
World

पहलगाम आतंकी हमले की सिएरा लियोन ने की न‍िंदा, जयशंकर ने द‍िया धन्यवाद

Sierra Leone condemned the Pahalgam terrorist attack, Jaishankar thanked

 

नई दिल्ली जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत के बाद भारत को दुनियाभर से व्यापक समर्थन मिल रहा है। इसी क्रम में अफ्रीकी देश सिएरा लियोन ने भी इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए भारत के साथ एकजुटता प्रकट की है। सिएरा लियोन के विदेश मामलों और अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्री टिमोथी मूसा कब्बा ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से फोन पर बातचीत की और इस कायरतापूर्ण हमले की निंदा की। इस पर विदेश मंत्री जयशंकर ने सिएरा लियोन को धन्यवाद देते हुए द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा पर भी चर्चा की।

इस बातचीत की जानकारी खुद विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से साझा की। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “आज सिएरा लियोन के विदेश मंत्री टिमोथी मूसा कब्बा से बात की। पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा के लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं। इस दौरान हमारे द्विपक्षीय सहयोग की भी समीक्षा की।”

बता दें कि इस हमले के बाद भारत के प्रति वैश्विक समर्थन लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार, 27 अप्रैल को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारत को अभूतपूर्व वैश्विक समर्थन मिल रहा है और पूरी दुनिया इस कठिन समय में भारत के साथ खड़ी है। उन्होंने इस समर्थन को भारत की मजबूत वैश्विक स्थिति का प्रमाण बताया।

विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक दुनिया भर के 16 से अधिक देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बात की है। इन नेताओं ने न केवल पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है, बल्कि हमले में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना भी व्यक्त की है। इसके अलावा, कई देशों ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ अपने सहयोग और समर्थन को दोहराया है।

Exit mobile version