N1Live Entertainment जस्टिन बीबर और हैली की प्रेग्नेंसी की घोषणा के बाद सिंगर सेलेना ने शेयर की बेनी ब्लैंको संग रोमांटिक फोटो
Entertainment

जस्टिन बीबर और हैली की प्रेग्नेंसी की घोषणा के बाद सिंगर सेलेना ने शेयर की बेनी ब्लैंको संग रोमांटिक फोटो

Singer Selena shares romantic photo with Benny Blanco after Justin Bieber and Hailey's pregnancy announcement

लॉस एंजेलिस, 10 मई । पॉप सुपरस्टार जस्टिन बीबर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में पत्नी हैली के प्रेग्नेंट होने की गुड न्यूज़ शेयर की। उनके इस पोस्ट के बाद उनकी एक्स गर्लफ्रेंड व एक्ट्रेस-सिंगर सेलेना गोमेज ने अपनी ब्वॉयफ्रेंड बेनी ब्लैंको के साथ रोमांटिक फोटो शेयर की।

सेलेना और बीबर का ब्रेकअप 2018 में हुआ था।

सेलेना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ब्लैंको के साथ ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की, जिसमें दोनों एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले नजर आ रहे है। इस फोटो में वह अपनी इंगेजमेंट की रिंग फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं।

इसके अलावा, सेलेना ने एक ग्रुप फोटो भी पोस्ट की, जिसमें ब्लैंको अपने ‘ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग’ के को-स्टार्स मार्टिन फ्रीमैन और स्टीव मार्टिन के साथ हैं। उन्होंने इन फोटो को बिना कैप्शन के शेयर किया।

बता दें कि बेनी ब्लैंको हॉलीवुड का एक जाना-माना नाम है, वह एक म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने लगातार पांच बार बीएमआई सॉन्ग राइटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड अपने नाम किए है। उन्हें साल 2017 में प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया था।

सेलेना और ब्लैंको 2023 से रिलेशनशिप में हैं।

Exit mobile version