January 21, 2025
Entertainment

जगन्नाथ पुरी पहुंच निहाल हुए सिंगर सोनू निगम, बोले- ‘इस बार हुए अद्भुत दर्शन’

Singer Sonu Nigam was happy to reach Jagannath Puri, said – ‘This time I had a wonderful darshan’

मुंबई, 21 नवंबर । फिल्म इंडस्ट्री को अपनी शानदार आवाज में मनमोहक गाने देने वाले सिंगर सोनू निगम बुधवार को जगन्नाथ पुरी पहुंचे और दर्शन-पूजन किया। निगम ने अपनी खुशी भी जाहिर की है।

‘अभी मुझमें कहीं’ गाने के सिंगर सोनू निगम ने मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद मीडिया से बात की और अपनी खुशी व्यक्त की। अभिनेता-सिंगर ने कहा, ”मैं पहले दो बार यहां आ चुका हूं मगर इस बार जो दर्शन हुए वह अद्भूत था। ऐसा दृश्य मैंने पहले कभी नहीं देखा था। ‘पापा मेरे’ गाने के सिंगर ने कहा, “मैं पहले भी यहां आ चुका हूं मगर अभी यहां काफी सफाई है और यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है। मैं यहां आकर प्रसन्न हूं। मैंने यहां कई बार भजन गाया है और समय भी बिताया है, इस बार का अनुभव कमाल है।”

सोनू निगम कटक में अपने एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में भी शामिल हुए, जिसमें दो लाख से ज्यादा लोग उन्हें सुनने के लिए आए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर कॉन्सर्ट का एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वहां उपस्थित भीड़ सोनू निगम के लिए क्रेजी होती नजर आ रही है। वीडियो में सोनू ‘फिर भी दिल है हिंदूस्तानी’ गाना गाते नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरे रील में उनके साथ दर्शन रावल भी नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “गेस दी सॉन्ग।”

प्लेबैक सिंगर सोनू निगम अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वनवास’ को लेकर बेहद उत्साहित हैं। फिल्म में अपने गाने ‘यादों के झरोखों से’ की रिकॉर्डिंग का एक नया वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को झलक दिखाई है। वीडियो में निगम स्टूडियो के अंदर संगीतकार और साथी कलाकारों के साथ नजर आ रहे हैं।

नाना पाटेकर और ‘गदर’ स्टार उत्कर्ष शर्मा स्टारर ‘वनवास’ इसी साल 11 नवंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। ‘वनवास’ का निर्माण, निर्देशन और लेखन अनिल शर्मा ने किया है। यह 20 दिसंबर 2024 को जी स्टूडियोज के तहत दुनियाभर में रिलीज होने के लिए तैयार है।

Leave feedback about this

  • Service