January 23, 2025
National

निर्माणाधीन मकानों से सामान चुराने वाले छह गिरफ्तार, 5 लाख, तमंचा और दो गाड़ियां भी बरामद

Six arrested for stealing goods from under construction houses, Rs 5 lakh, pistol and two vehicles also recovered

ग्रेटर नोएडा, 11 जनवरी । बिसरख थाना पुलिस ने निर्माणाधीन मकानों से सामान चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी के माल की बिक्री से मिले 5 लाख रुपये, तमंचा, कारतूस, 5 चाकू, स्विफ्ट कार, टाटा 407 बड़ी बॉडी गाड़ी भी बरामद की गई है।

दरअसल, चार जनवरी को इस गैंग ने 6 प्रतिशत प्लॉट एरिया रोजा याकूबपुर में निर्माणाधीन मकान से मैटेरियल चोरी की थी। इस मामले की जांच पुलिस कर रही थी।

इसी बीच पुलिस ने नासिर, युनुस, नफीस, नाजिम, आजाद और आसिफ को गिरफ्तार किया। गिरोह के शातिर दिन में रेकी करते थे और रात में बड़ी गाड़ी लेकर निर्माण के लिए रखी सामग्री को चुरा लेते थे। जिसमें सरिया, सीमेंट समेत अन्य सामान होता था। सामानों को फिर से बाजार में बेच दिया जाता था।

Leave feedback about this

  • Service