N1Live National छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के छह उम्मीदवारों का ऐलान, भूपेश बघेल राजनांदगांव से प्रत्याशी
National

छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के छह उम्मीदवारों का ऐलान, भूपेश बघेल राजनांदगांव से प्रत्याशी

Six candidates of Congress announced from Chhattisgarh, Bhupesh Baghel candidate from Rajnandgaon.

रायपुर, 9 मार्च । लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में छत्तीसगढ़ के छह संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशियों के नाम भी शामिल हैं। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव से उम्मीदवार बनाए गए हैं।

दरअसल, भाजपा राज्य में सभी 11 संसदीय क्षेत्र के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। अब, कांग्रेस की पहली सूची में 6 उम्मीदवारों के नाम हैं।

पार्टी ने राजनांदगांव से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जांजगीर चांपा से डॉ. शिवकुमार डेहरिया, कोरबा से ज्योत्सना महंत, दुर्ग से राजेंद्र साहू, रायपुर से विकास उपाध्याय और महासमुंद से ताम्रध्वज साहू को उम्मीदवार बनाया है।

राज्य में लोकसभा की 11 सीटें हैं, वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने नौ सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं, कांग्रेस को दो स्थानों पर जीत मिली थी।

Exit mobile version