बुधवार देर रात सिरमौर जिले की नोहराधर तहसील के घंदुरी पटवार सर्कल के अंतर्गत आने वाले तलगना गांव में लगी भीषण आग में एक ही परिवार के छह सदस्य जलकर मर गए। यह घटना मोहन सिंह के घर पर रात करीब 2 बजे घटी। बताया जाता है कि उस समय घर में सात लोग सो रहे थे। आग तेजी से फैल गई और घर में फंसे लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। केवल एक व्यक्ति ही जीवित बचा, जबकि छह लोगों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान राजगढ़ के तापरोली निवासी नरेश, उनकी पत्नी तृप्ता, चौपाल के कुमदा गांव की कविता और उनके तीन छोटे बच्चों सारिका, कृतिका और कृतिच के रूप में हुई है। ये सभी लोग मोहन सिंह के घर मेहमान बनकर तलगना आए थे। आग की भीषणता के कारण शवों की पहचान करना अत्यंत कठिन हो गया।
कविता के पति लोकेंद्र (42) को ग्रामीणों ने गंभीर हालत में बचाया और सोलन के एक अस्पताल में भर्ती कराया। उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस और प्रशासनिक टीमें राहत कार्यों में जुट गईं। आग लगने के सटीक कारण की जांच जारी है।

