January 21, 2025
National

झारखंड के खूंटी में बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे छह नक्सली गिरफ्तार

Six Naxalites who were preparing to carry out a major incident in Khunti, Jharkhand, were arrested.

रांची, 6 नवंबर । झारखंड के खूंटी जिले की पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) के छह हार्डकोर नक्सलियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि ये किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे।

गिरफ्तार नक्सलियों में खूंटी के जरियागढ़ थाना क्षेत्र का निवासी अमन खान, कर्रा निवासी मोहम्मद उमर, वसीफ खान उर्फ वसीफ उद्दीन, रनिया निवासी शमीम मियां, गुरुप्रसाद महतो और सुनील कंडुलना शामिल हैं।

इनमें अमन खान रेप केस के एक मामले का आरोपी है। इसके अलावा अन्य पर पहले से कई आपराधिक मामला दर्ज हैं। इन्हें गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में गठित टीम ने घेराबंदी कर गरफ्तार किया। इनके पास से 315 बोर को एक देसी रायफल, 37 कारतूस सहित पीएलएफआई का लेटरपैड बरामद किया गया है।

Leave feedback about this

  • Service