N1Live National चैत्र नवरात्रि का छठा दिन: दिल्ली के काली माता मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
National

चैत्र नवरात्रि का छठा दिन: दिल्ली के काली माता मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

Sixth day of Chaitra Navratri: Crowds of devotees gathered at Kali Mata Temple in Delhi

चैत्र नवरात्रि का आज छठा दिन है। नौ दिवसीय पर्व पर देश भर के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा है। ऐसा ही कुछ दिल्ली के रोहिणी स्थित काली माता मंदिर में भी दिखा। यहां सुबह से ही भक्त कतारबद्ध अपनी बारी का इंतजार करते दिखे।

बुद्ध विहार से आईं श्रद्धालु कविता ने आईएएनएस से बातचीत में बताया, “मैं पिछले 19 सालों से इस मंदिर में आ रही हूं। मेरी यहां बहुत आस्था है। नवरात्रि में तो हम हर साल आते ही हैं। जब भी इस रास्ते से गुजरते हैं, मां के दर्शन जरूर करते हैं।”

कविता ने आगे कहा कि शनिवार को यहां हमेशा भक्तों की भीड़ रहती है, लेकिन नवरात्रि में तो श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है।

उन्होंने कहा कि यहां दिल्ली के बाहर से भी लोग आते हैं। मेरी सारी मनोकामनाएं यहां पूरी हुई हैं। यह मंदिर सचमुच चमत्कारी है।

दिल्ली की रहने वाली आशा ने भी अपनी बात साझा की। उन्होंने कहा, “मैं दिल्ली से यहां आई हूं। इस मंदिर में काली मां का रूप बहुत विशाल और शक्तिशाली माना जाता है। यहां लोगों की गहरी आस्था है और मन्नतें पूरी होती हैं।”

भक्त आशा ने बताया कि वे पिछले 24 सालों से इस मंदिर से जुड़ी हैं। उन्होंने कहा कि जब भी हम इस रास्ते से गुजरते हैं, हाथ जोड़कर मां को प्रणाम करते हैं। नवरात्रि में हम मां का दरबार सजाते हैं, भेंट चढ़ाते हैं और पूजा करते हैं। मां भाव की भूखी हैं, उन्हें बस सच्ची श्रद्धा चाहिए। दिल्ली के हर कोने से लोग यहां आते हैं। बाहर से आने वाले लोग भी मंदिर के बारे में सुनकर मां के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। हम बुद्ध विहार में रहते हैं और जब से इस मंदिर के बारे में पता चला, तब से लगातार आ रहे हैं।

नवरात्रि के पावन अवसर पर मंदिर में सुबह से देर रात तक भक्तों का आना-जाना जारी है।

Exit mobile version