January 19, 2025
National

लोकसभा में कांग्रेस-चीनी भाई-भाई बनाम राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे

नई दिल्ली, राहुल गांधी की संसद सदस्यता फिर से बहाल हो जाने से उत्साहित कांग्रेस के सांसदों ने सोमवार को सुबह 11 बजे लोक सभा की कार्यवाही शुरू होने पर राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। कांग्रेस सांसदों के नारे के जवाब में भाजपा की तरफ से भी कांग्रेस और चीन के संबंधों को लेकर कांग्रेस चीनी भाई-भाई के नारे सुनाई दिए।

भाजपा सांसद कुछ देर बाद शांत हो गए लेकिन कांग्रेस सांसदों की तरफ से लगातार राहुल गांधी को लेकर नारे जारी रहे।

इस बीच कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी सांसद भी मणिपुर की अपनी पुरानी मांग को लेकर लगातार नारेबाजी करते रहे।

सदन में लगातार जारी नारेबाजी से नाराज लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सदन नारेबाजी करने के लिए नहीं है। प्रश्नकाल को नहीं चलने देना ठीक नहीं है, लेकिन इसके बावजूद नारेबाजी जारी रही।

हंगामे और नारेबाजी को देखते हुए लोक सभा अध्यक्ष बिरला ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी।

Leave feedback about this

  • Service