N1Live National छत्तीसगढ़ के कुछ अफसर पुरानी तारीखों में निपटा रहे काम : रमन सिंह
National

छत्तीसगढ़ के कुछ अफसर पुरानी तारीखों में निपटा रहे काम : रमन सिंह

Some officers of Chhattisgarh are completing the work on old dates: Raman Singh

रायपुर, 6 दिसंबर  । छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की फिर सत्ता में वापसी हुई है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा रमन सिंह ने कुछ अधिकारियों पर बैक डेट में फाईलें स्वीकृत करने के आरोप लगाए हैं।

राज्य के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 90 में से 54 सीटों पर जीत मिली है। इसके बाद राज्य की प्रशासनिक गतिविधियों में सक्रियता नजर आ रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप चुके हैं।

सत्ता परिवर्तन की इस प्रक्रिया के बीच भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रशासनिक अधिकारियों को समझाइस दी है।

डॉ रमन सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा, “आज कुछ सूत्रों से मुझे यह जानकारी प्राप्त हुई है कि प्रदेश के कुछ अधिकारी महत्त्वपूर्ण फ़ाइलों को बैक डेट अंकित कर स्वीकृत कर रहे हैं जोकि पूर्णतः अनुचित है।”

उन्होेंने आगे कहा, “मैं ऐसे सभी अधिकारियों को बताना चाहता हूं कि आप प्रशासनिक व्यवस्था के हिस्से हैं और जब तक प्रदेश में नई सरकार का गठन नहीं होता, तब तक ऐसे किसी भी प्रकार के अनुचित कार्य करने से आप सभी को बचना चाहिए।”

Exit mobile version